भारत में एक दिन में कोरोना के 52,050 नए केस, पिछले 24 घंटे में  830 लोगों की मौत

Edited By Seema Sharma,Updated: 04 Aug, 2020 10:20 AM

52 050 new cases of corona in one day in india

भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं। रोजाना पाए जाने वाले मामलों की बात करें भारत अब अमेरिका को भी पीछे छोड़ रहा है। सोमवार के बाद अब मंगलवार को भी भारत में एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना...

नेशनल डेस्कः भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं। रोजाना पाए जाने वाले मामलों की बात करें भारत अब अमेरिका को भी पीछे छोड़ रहा है। सोमवार के बाद अब मंगलवार को भी भारत में एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 52,050 नए केस आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 18,55,745 हो गई।

PunjabKesari

वहीं इस घातक वायरस से 803 लोगों की मौत के बाद मरने वालों का आंकड़ा 38,938 पर पहुंच गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित 5,86,298 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 12,30,509 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

PunjabKesari

अधिकतर राज्यों में स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ने से सक्रिय मामले महज 6,941 बढ़े हैं जिससे इनकी संख्या 5,86,298 हो गई है। वहीं मृतकों की संख्या 38,938 हो गई है। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 1519 की कमी हुई है जिससे सक्रिय मामले 1,47,324 रह गये तथा 266 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 15,842 हो गया।

PunjabKesari

इस दौरान 10,221 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,87,030 हो गई। देश में अब भी सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं। दक्षिणी राज्य कर्नाटक में भी इस अवधि में मरीजों की संख्या 121 घटी है और यहां अब 74,477 सक्रिय मामले हैं। मरने वालों का आंकड़ा 98 बढ़कर 2594 पर पहुंच गया है। राज्य में अब तक कुल 62,500 लोग स्वस्थ हुए हैं।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!