बारिश के कारण मुंबई हवाईअड्डे से 52 उड़ानें रद्द, 72 घंटे के लिए बंद किया गया मुख्य रन-वे

Edited By Yaspal,Updated: 02 Jul, 2019 07:55 PM

52 flights canceled due to rain main runway closed for 72 hours

मुंबई हवाईअड्डे का मुख्य रनवे विमानों के परिचालन के लिए बृहस्पतिवार तक बंद रह सकता है क्योंकि रनवे पर फंसे स्पाइस जेट के विमान को अब तक नहीं हटाया जा सका है। यह विमान आंशिक रूप से रनवे से फिसल गया था। अधिकारियों ने यह...

मुंबईः मुंबई हवाईअड्डे का मुख्य रनवे विमानों के परिचालन के लिए बृहस्पतिवार तक बंद रह सकता है क्योंकि रनवे पर फंसे स्पाइस जेट के विमान को अब तक नहीं हटाया जा सका है। यह विमान आंशिक रूप से रनवे से फिसल गया था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मुंबई में भारी बारिश से हवाईअड्डे पर विमानों का परिचालन पहले से ही प्रभावित है। कम से कम 52 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं और 55 विमानों के मार्ग मंगलवार को बदल दिए गए। भारी बारिश के बीच स्पाइस जेट का एक विमान जयपुर से 167 यात्रियों को लेकर आ रहा था कि तभी हवाईअड्डे पर उतरने के दौरान विमान रनवे और निकट के घास क्षेत्र के बीच आंशिक रूप से फंस गया।

एअर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि एअरलाइन के इंजीनियरों और तकनीशियनों की एक टीम ने फंसे हुए विमान को हटाने का काम ‘डिसएबल्ड एअरक्राफ्ट रिकवरी किट' (डीएआरके) की मदद से शुरू किया। यह किट फंसे हुए विमानों को हटाने में इस्तेमाल होती है और यह किट सिर्फ एअर इंडिया के पास ही उपलब्ध है।

मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड (एमआईएएल) के एक अधिकारी ने बताया कि 150 मीटर लंबा रैम्प विमान को घास वाले क्षेत्र से निकालने के लिए तैयार किया जा रहा है। एअर इंडिया की ‘डिसएबल्ड एअरक्राफ्ट रिकवरी किट' को भी काम में लगा दिया गया है।

एमआईएएल ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ अभी दूसरा रनवे इस्तेमाल में है। हमारी टीम मुख्य रनवे को संचालन में लाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है और इसमें 48 घंटे का समय लग सकता है।'' मुंबई हवाईअड्डे पर दो रनवे हैं और दूसरा रनवे प्रति घंटे सिर्फ 35 विमानों का परिचालन कर सकता है। वहीं, मुख्य रनवे प्रति घंटे 58 विमानों का परिचालन कर सकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!