महाराष्ट्र के 58 फीसदी विधायकों पर दर्ज हैं आपराधिक मुकदमे, सबसे अधिक भाजपा के: ADR रिपोर्ट

Edited By Yaspal,Updated: 18 Oct, 2019 06:27 PM

58 mlas of maharashtra have criminal cases registered adr report

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाग्य अजमा रहे उम्मीदवारों में से जहां 1007 करोड़पति हैं वहीं 916 के विरुद्ध आपराधिक मामले दर्ज हैं। एसोसाएशन फार डेमोक्रेटिक रिफामस (एडीआर) चुनाव मैदान में उतरे 3112 उम्मीदवारों के शपथ पत्र का विश्लेषण करने पर पाया कि...

नई दिल्लीः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाग्य अजमा रहे उम्मीदवारों में से जहां 1007 करोड़पति हैं वहीं 916 के विरुद्ध आपराधिक मामले दर्ज हैं। एसोसाएशन फार डेमोक्रेटिक रिफामस (एडीआर) चुनाव मैदान में उतरे 3112 उम्मीदवारों के शपथ पत्र का विश्लेषण करने पर पाया कि उनमें से 916 के विरुद्ध आपराधिक मामले दर्ज हैं। राज्य विधानसभा के पिछले चुनाव में 2336 प्रत्याशियों के शपथपत्र का विश्लेषण किया गया था जिनमें से 978 ने अपने आपराधिक मामलों की जानकारी दी थी।        इस बार चुनाव लड़ रहे करीब 600 (19 प्रतिशत) उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वर्ष 2014 के चुनाव में 537 (23 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने गंभीर आपराधिक मामलों की जानकारी दी थी। 
PunjabKesari
एडीआर ने पार्टी के आधार पर भी प्रत्याशियों के आपराधिक मामलों का विश्लेषण किया है। भारतीय जनता पार्टी के 162 में से 96 (59 प्रतिशत), कांग्रेस के 147 में से 83 (57 प्रतिशत) , शिवसेना के 124 में से 75 (61 प्रतिशत) , राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 116 में से 73 (63 प्रतिशत) , महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के 99 में से 52 (49 प्रतिशत) , बहुजन समाज पार्टी के 246 में से 52 (21 प्रतिशत) और 1359 निर्दलीय उम्मीदवारों में से 280 (21 प्रतिशत) ने अपने हलफनामें में दर्ज आपराधिक मामलों की जानकारी दी है। 
PunjabKesari
भाजपा के 59 उम्मीदवारों (36 प्रतिशत) , कांग्रेस के 44 (30 प्रतिशत) , शिवसेना के 59 (48 प्रतिशत) , राकांपा के 40 (35 प्रतिशमत) , महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के 34 (34 प्रतिशत) , बसपा के 41 (17 प्रतिशत) और 193 निर्दलीय उम्मीदवारों ने गंभीर आपराधिक मामलों को कबूल किया है। कुल 67 प्रत्याशियों पर महिलाओं के विरुद्ध अपराध का मामला चल रहा है तो चार उम्मीदावारों के विरुद्ध बलात्कार का मामला दर्ज है। इसके अलावा 19 उम्मीदवारों पर हत्या का मामला चल रहा है।
PunjabKesari
चुनाव लड़ रहे 27 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्हें विभिन्न मामलों में सजा सुनायी जा चुकी है। भी अपनी राजनीतिक किस्मत आजमा रहे हैं। महाराष्ट्र में चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में से 1007 करोड़पति हैं। पिछले चुनाव के दौरान 1095 करोड़पति उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था। करोड़पति उम्मीदवारों में सबसे अधिक 155 भाजपा की ओर से चुनाव मैदान में हैं। कांग्रेस के 147 , शिवसेना के 116 , राकांपा के 101 और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के 52 उम्मीदवार करोड़पति हैं।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!