6 मिस्ड कॉल और अकाउंट से उड़ गए 1.86 करोड़ रुपए

Edited By Seema Sharma,Updated: 03 Jan, 2019 04:46 PM

6 missed calls and 1 86 crores flown through the account

सिम स्वैपिंग से ठगी करने का एक ऐसा मामला सामने आया जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। 27 दिसंबर की रात मुंबई के एक कारोबारी को फोन पर 6 मिस कॉल आए और अगले दिन जब उन्होंने अपना बैंक अकाउंट चैक किया तो उनके होश उड़ गए।

मुंबईः सिम स्वैपिंग से ठगी करने का एक ऐसा मामला सामने आया जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। 27 दिसंबर की रात मुंबई के एक कारोबारी को फोन पर 6 मिस कॉल आए और अगले दिन जब उन्होंने अपना बैंक अकाउंट चैक किया तो उनके होश उड़ गए। कारोबारी के बैंक उकाउंट से 1.86 करोड़ रुपए गायब हो गए थे। कारोबारी ने बताया कि 27 दिसंबर की रात उनका साइलेंट मोड पर था और मिस काॉल का पता नहीं चला। अगले दिन जब उन्होंने देखा तो उनका सिम कार्ड डीएक्टिवेट हो गया था। जब इस बारे में कंपनी से बात की तो उन्होंने बताया कि सिम डीएक्टिवेट करने की रिक्वेस्ट कारोबारी की तरफ से ही आई थी। उन्हें स्कैम का शक हुआ तो बैंक जाकर अकाउंट चैक किया।

बैंक ने बताया कि उनके उकाउंट से 1.86 करोड़ रुपए निकाले गए हैं। ये रुपए देश के ही 14 अकाउंट में ट्रांसफर हुए हैं और 14 अकाउंट से 28 जगह से ट्रांजेक्शन हुआ। बैंक सिर्फ 20 लाख रुए ही रिकवर कर पाई। कारोबारी को जिन 6 नबरों से मिस्ड कॉल आई थी उनमें 2 नंबर युके, 2 हिंदुस्तानी और 2 बिना नाम के थे। वहीं पुलिस ने बताया कि यह सिम स्वैपिंग है। सिम की क्लोनिंग करके आराम से धोखाधड़ी की जा सकती है।

दरअसल ठगी करने वाले उसी नंबर से दूसरा सिम कार्ड बनाकर OTP का इस्तेमाल करते हैं और फिर जारी जानकारी हासिल करके रुपए बैंक से निकलवा लेते हैं। कारोबारी की शिकायत पर BKC साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। कारोबारी ने किसी पर भी शक नहीं जाताय है। साइबर क्राइम पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!