राम लला के लिए तमिलनाडु से आया 613 किलो का घंटा, बजाते ही चारों तरफ गूंज उठेगी 'ॐ' की ध्वनि

Edited By vasudha,Updated: 08 Oct, 2020 10:03 AM

613 kg bell arrived from tamil nadu for ram lala

अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का काम शुरू हो गया है। अनुमान है कि जनवरी 2024 तक यह पूरा बनकर तैयार हो जाएगा। रामलला के मंदिर के लिए एक अनोखा घंटा भेंट किया गया है। 613 किलो के इस घंटे की आवाज 10 किलोमीटर तक सुनाई देगी। इस घंटे को बजाते ही पूरा...

नेशनल डेस्क: अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का काम शुरू हो गया है। अनुमान है कि जनवरी 2024 तक यह पूरा बनकर तैयार हो जाएगा। रामलला के मंदिर के लिए एक अनोखा घंटा भेंट किया गया है। 613 किलो के इस घंटे की आवाज 
10 किलोमीटर तक सुनाई देगी। इस घंटे को बजाते ही पूरा परिसर में 'ॐ' की ध्वनि गूंज उठेगी। 

PunjabKesari

यह विशेष घंटा तमिलनाडु की लीगल राइट काउंसिल की ओर से भेंट किया गया है। वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी बुलेट रानी के नाम से प्रसिद्ध राजलक्ष्मी माडा रामरथ चला कर घंटे को लेकर अयोध्या पहुंच गई हैं। करीब 4555 किलोमीटर की यात्रा करते हुए 18 लोगों के जत्थे ने 613 किलो के घंटे के साथ साथ भगवान राम, माता जानकी, लक्ष्मण और हनुमान सहित भगवान गणेश की भी मूर्ति को ट्रस्ट के हवाले कर दी है। 

PunjabKesari

यह रथ यात्रा 17 सितंबर से चलकर 7 अक्टूबर को अयोध्या पहुंची। यह तमिलनाडु से अयोध्या के बीच में 10 राज्यों से होकर गुजरी। राज लक्ष्मी के मुताबिक जगह-जगह इस घंटे और भगवान श्री राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान और गणेश की मूर्ति का पूजन किया गया। बता दें कि तमिलनाडु की रहने वाली राजलक्ष्मी मांडा विश्व में दूसरी महिला हैं जिन्होंने 9.5 टन वजन खींचने का वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाया है।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!