पिछले साल खराब मौसम के कारण चार मेट्रो शहरों से 64 फीसदी उड़ानों को परिवर्तित किया गया: रिपोर्ट

Edited By shukdev,Updated: 25 Apr, 2019 07:12 PM

64  of the flights were changed from four metro cities due to bad weather

पिछले साल खराब मौसम के कारण चार मेट्रो शहरों मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरू और चेन्नई से 64 फीसदी उड़ानों को परिवर्तित किया गया। एक सरकारी दस्तावेज में यह जानकारी दी गई है। नागरिक विमानन मंत्रालय के अनुमान के अनुसार 2018 में खराब मौसम के कारण सबसे अधिक...

नई दिल्ली: पिछले साल खराब मौसम के कारण चार मेट्रो शहरों मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरू और चेन्नई से 64 फीसदी उड़ानों को परिवर्तित किया गया। एक सरकारी दस्तावेज में यह जानकारी दी गई है। नागरिक विमानन मंत्रालय के अनुमान के अनुसार 2018 में खराब मौसम के कारण सबसे अधिक प्रभावित दिल्ली का हवाई अड्डा रहा जहां से इस वजह से 213 उड़ानों का मार्ग बदला गया। दिल्ली हवाई अड्डे से 2017 में खराब मौसम के कारण 111 उड़ानों का मार्ग बदला गया था।

नागरिक विमानन मंत्रालय के इस अनुमान से संबंधित दस्तावेज पीटीआई को मिले हैं।दस्तावेज के अनुसार पिछले साल उपरोक्त चार मेट्रो शहरों से विभिन्न कारणों से करीब 796 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया। इनमें से करीब 510 उड़ानों को खराब मौसम के कारण परिवर्तित किया गया। उपरोक्त चारों मेट्रो शहरों से 2017 में विभिन्न कारणों से कुल 727 उड़ानों का मार्ग बदला गया इनमें से 502 उड़ानों का मार्ग खराब मौसम के कारण बदला गया था। 2018 में बेंगलुरू और मुंबई हवाई अड्डे से उड़ानों के मार्ग परिवर्तन की एक वजह वायु यातायात का दबाव बढ़ना रहा।

दस्तावेज के अनुसार बेंगलुरू हवाई अड्डे से वायु यातायात दबाव के कारण पिछले साल 37 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया जबकि 2017 में यह संख्या महज सात थी। 2016 में तो यह आंकड़ा महज चार था। मुंबई हवाई अड्डे पर वायु यातायात दबाव की वजह से उड़ानों के मार्ग परिवर्तन का आंकड़ा 2017 के 28 के मुकाबले 2018 में बढ़कर 41 पर पहुंच गया। 2016 में यह संख्या महज सात थी। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!