दिल्ली हिंसा में अब तक 690 FIR दर्ज, 2,193 लोग गिरफ्तार या हिरासत में- पुलिस

Edited By Yaspal,Updated: 07 Mar, 2020 10:22 PM

690 firs registered in delhi violence 2 193 people arrested or detained

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में दिल्ली पुलिस ने अब तक 690 मामले दर्ज किए हैं, जिसमें 48 मामले आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किए गए हैं। वहीं, दिल्ली हिंसा में अब तक 2,193 गिरफ्तार या हिरासत में लिए जा चुके हैं। दिल्ली पुलिस ने बताया कि पिछले चार...

नेशनल डेस्कः उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में दिल्ली पुलिस ने अब तक 690 मामले दर्ज किए हैं, जिसमें 48 मामले आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किए गए हैं। वहीं, दिल्ली हिंसा में अब तक 2,193 गिरफ्तार या हिरासत में लिए जा चुके हैं। दिल्ली पुलिस ने बताया कि पिछले चार दिनों से किसी भी तरह की कोई हिंसा की खबर नहीं आई है। साथ ही पुलिस ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पीसीआर के पास किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। इसके अलावा कोई फोन कॉल भी नहीं आई है।
PunjabKesari
 

इससे पहले उत्तरपूर्वी दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा के दौरान मिठाई की दुकान के एक कर्मचारी की हत्या में शामिल होने के आरोप में 27 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि दंगों के दौरान हुई मौत के मामलों की जांच कर रही अपराध शाखा ने दिलबर सिंह नेगी (20) की कथित हत्या के मामले में शाहनवाज को गिरफ्तार किया है।

क्राइम ब्रांच की टीम अन्य संदिग्धों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। नेगी का क्षत-विक्षत शव 26 फरवरी को ब्रह्मपुरी में बरामद हुआ था। वह उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल का रहने वाला था और छह महीने पहले राष्ट्रीय राजधानी आया था। वह दिल्ली के उत्तरपूर्वी इलाके में एक मिठाई की दुकान पर काम करता था।

नेगी 24 फरवरी की दोपहर को निकटवर्ती इमारत में झपकी लेने गया था। इस इमारत में मिठाई की दुकान का स्टोर था। बाद में, दोपहर करीब तीन बजे भीड़ दुकान के पास एकत्र हो गई और पथराव करने लगी। इमारत को रात साढ़े 11 बजे आग लगा दी गई। दुकान का मालिक अनिल पाल 26 फरवरी को कुछ पुलिसकर्मियों के साथ इमारत में गया था और वहां दूसरी मंजिल पर उन्हें नेगी का क्षत-विक्षत और जला हुआ शव मिला था। नेगी के सहकर्मियों ने बताया कि वह होली पर अपने घर जाने वाला था। 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!