7 महीने बाद राहुल ने बनाई टीम, कई बड़े चेहरों की छुट्टी

Edited By Naresh Kumar,Updated: 18 Jul, 2018 08:09 PM

7 months later rahul made the team leaving many big faces

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी की कमान संभालने के 7 महीने बाद आखिरकार चुनावी साल में कांग्रेस वर्किंग कमेटी यानी सी. डब्ल्यू.सी. की घोषणा कर दी। इसमें 23 सदस्य शामिल किए गए हैं, जबकि परमानैंट इन्वाइटी के रूप में 18 सदस्यों को जगह दी गई है।

जालन्धर (नरेश कुमार): कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी की कमान संभालने के 7 महीने बाद आखिरकार चुनावी साल में कांग्रेस वर्किंग कमेटी यानी सी. डब्ल्यू.सी. की घोषणा कर दी। इसमें 23 सदस्य शामिल किए गए हैं, जबकि परमानैंट इन्वाइटी के रूप में 18 सदस्यों को जगह दी गई है। इसके अलावा 10 सदस्य स्पैशल इन्वाइटी होंगे। यानी कुल मिलाकर 51 सदस्यों की कांग्रेस वर्किंग कमेटी बनाई गई है। सी.डब्ल्यू.सी. के सदस्यों में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी, वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी के कोषाध्यक्ष मोती लाल वोरा, अशोक गहलोत, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खडग़े, ए.के. एंटनी, अहमद पटेल, अंबिका सोनी और ओमान चांडी को जगह दी गई है।
PunjabKesari

उत्तराखंड में खेला सबसे अहम दांव
राहुल ने सबसे अहम दांव उत्तराखंड में खेला। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को राहुल ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी में शामिल करने के साथ ही महासचिव और असम का प्रभारी नियुक्त किया है। हरीश रावत बीते कई महीनों से राज्य कांग्रेस इकाई की नाक में दम किए हुए थे। प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और नेता विपक्ष इंदिरा हृदयेश के साथ उनकी बढ़ती तनातनी इस हद तक पहुंच गई कि राहुल ने अपने यहां बुलाकर मामले को सुलटाने की कोशिश की। लेकिन बात नहीं बनी। आखिर में राहुल गांधी ने हरीश को उत्तराखंड से बाहर करने का फार्मूला निकाला और उन्हें केंद्रीय कमेटी में जगह देने के साथ असम की ओर धकेल दिया। इस दांव से राहुल ने सी.पी. जोशी को भी किनारे लगा दिया। लंबे समय से जोशी असम के प्रभारी थे। बीते चुनाव में पूर्वोत्तर में कांग्रेस को मिली हार के लिए जोशी की कार्यप्रणाली को भी काफी अहम माना गया। 

PunjabKesari

स्थायी आमंत्रित सदस्य : दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम, ज्योतिरादित्य सिंधिया, बालासाहेब थोराट, तारिक हमीद कारा, पी. सी. चाको, जितेंद्र सिंह, आर.पी.एन. सिंह, पी. एल. पूनिया, रणदीप सुरजेवाला, आशा कुमारी, रजनी पाटिल, रामचंद्र खूंटिया, अनुग्रह नारायण सिंह, राजीव सातव, शक्तिसिंह गोहिल, गौरव गोगोई और ए. चेल्लाकुमार।विशेष आमंत्रित सदस्य: के.एच. मुनियप्पा, अरूण यादव, दीपेंद्र हुड्डा, जितिन प्रसाद, कुलदीप विश्नोई, इंटक के अध्यक्ष जी. संजीव रेड्डी, भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष केशव चंद यादव, एनएसयूआई के अध्यक्ष फिरोज खान, अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव और कांग्रेस सेवा दल के मुख्य संगठक लालजीभाई देसाई को शामिल किया गया है। 
PunjabKesari

दिग्विजय व कमलनाथ सहित पुरानी कमेटी के 11 सदस्य बाहर
पुरानी  कांग्रेस वर्किंग कमेटी  में शामिल  बी.के. हरिप्रसाद,  सी.पी. जोशी, दिग्विजय सिंह, हेमोप्रोवा, जनार्दन द्विवेदी, कमलनाथ, मोहन प्रकाश, सुशील कुमार शिंदे, सुशीला टिरिया, डा. कर्ण सिंह व आस्कर फर्नांडीज को नई कमेटी में जगह नहीं मिली है, जबकि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस वर्किंग कमेटी में जगह दी गई है।

PunjabKesari

पंजाब से 1, हरियाणा से 4 व हिमाचल से 2 सदस्य
पंजाब से सिर्फ राज्यसभा सदस्य अम्बिका सोनी को कांग्रेस वर्किंग कमेटी में शामिल किया गया है, जबकि पड़ोसी राज्य हरियाणा से रणदीप सिंह सुर्जेवाला, कुमारी शैलजा, दीपेंद्र हुड्डा व कुलदीप बिश्रोई तथा हिमाचल प्रदेश से आशा कुमारी व डा. नंद शर्मा को कांग्रेस वर्किंग कमेटी में शामिल किया गया है। वहीं रजनी पाटिल को स्थायी अमंत्रित सदस्य बनाया है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!