70th आर्मी डे: राष्ट्रपति-PM ने किया जवानों के जज्बे और बलिदान को सलाम

Edited By Punjab Kesari,Updated: 15 Jan, 2018 11:40 AM

70th army day president and pm modi salute to jawans bravery

राष्ट्रपति तथा तीनों सेनाओं के सर्वोच्च सेनापति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सेना दिवस के अवसर पर सभी सैन्य कर्मियों को शुभकामनाएं दी हैं। कोविंद ने 70वें सेना दिवस के अवसर पर अपने संदेश में कहा है‘‘सेना दिवस के अवसर पर भारतीय...

नई दिल्ली: राष्ट्रपति तथा तीनों सेनाओं के सर्वोच्च सेनापति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सेना दिवस के अवसर पर सभी सैन्य कर्मियों को शुभकामनाएं दी हैं। कोविंद ने 70वें सेना दिवस के अवसर पर अपने संदेश में कहा है‘‘सेना दिवस के अवसर पर भारतीय सेना के सभी फौजी भाई, बहनों, युद्ध वीरों और वर्दीधारी सैनिकों के परिवार जनों को बधाई। आप हमारे राष्ट्र के गौरव हैं और हमारी आजादी के रखवाले। हर भारतीय चैन की नींद सो सकता है क्योंकि उसे भरोसा है कि आप चौकन्नें और सतर्क रहते हैं।‘’ मोदी ने सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को सेना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि भारत के हर नागरिक को आप पर विश्वास तथा गर्व है।
 

सेना देश की सीमाओं की रक्षा तो करती ही है आपदाओं और दुर्घटनाओं के समय राहत और बचाव अभियान के मानवीय प्रयासों में भी बढ़ चढ़कर योगदान देती है। प्रधानमंत्री ने कहा है‘’हमारी सेना के लिए राष्ट्र हमेशा सबसे पहले आता है। राष्ट्र की सेवा करते हुए अपने प्राणों का बलिदान करने वाले सभी महान व्यक्तियों को मैं सलाम करता हूं। भारत आपकी बहादुरी और वीरता को कभी नहीं भूलेगा।‘’
 

आज देशभर में सैन्य मुख्यालयों में 70वां सेना दिवस मनाया जा रहा है। मुख्य समारोह दिल्ली कैंट स्थित करिअप्पा ग्राउंड में मनाया जा रहा है जहां सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत भव्य परेड की सलामी ली और सैनिकों को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया। फिल्ड मार्शल के.एम. करिअप्पा को सेना का पहला भारतीय प्रमुख बनाए जाने के उपलक्ष्य में हर वर्ष 15 जनवरी को सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है।

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!