कोरोना की दूसरी लहर के चलते 719 डॉक्टरों की हुई मौत, दिल्ली और बिहार में गईं सबसे ज्यादा जानें

Edited By Hitesh,Updated: 12 Jun, 2021 12:17 PM

719 doctors died during second wave of covid 19

भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रभाव अब कम हो रहा है, लेकिन संक्रमित मरीजों की जान बचाते बचाते डॉक्टर अपनी जान गंवा रहे हैं। महामारी की दूसरी लहर में अबकत 719 डॉक्टरों की जान जा चुकी है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने अपनी रिपोर्ट में बताया है...

नेशनल डेस्क: भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रभाव अब कम हो रहा है, लेकिन संक्रमित मरीजों की जान बचाते-बचाते डॉक्टर अपनी जान गंवा रहे हैं। महामारी की दूसरी लहर में अब तक 719 डॉक्टरों की जान जा चुकी है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि सबसे ज्यादा बिहार में 111 डॉक्टरों और दिल्ली में 109 डॉक्टरों की मौत हुई है। इनके अलावा उत्तर प्रदेश में 79 और पश्चिम बंगाल में 63 डॉक्टरों की जान गई है।

आइएमए के मुताबिक जब से कोरोना वायरस महामारी शुरू हुई है तब से अब तक कुल 1,467 डॉक्टरों की मौत हो गई है। महामारी की पहली लहर में 748 डॉक्टरों की जान गई थी और सबसे ज्यादा 30 से 55 वर्ष के बीच की आयु वाले डॉक्टरों ने अपनी जान गंवाई है। इनमें रेजिडेंट डॉक्टर और इंटर्न के रूप में काम करने वाले डॉक्टर भी शामिल हैं। इनके अलावा कई गर्भवती महिला डॉक्टरों ने भी ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाई है।

आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर का प्रभाव अब कम होता दिखाई दे रहा है। बीते 24 घंटों के दौरान भारत में कोरोना वायरस के 84,332 नए मामले मिले हैं। इन्हें मिला कर देश में कुल 2,93,59,155 पॉजिटिव मामले हो गए हैं। 4,002 नई मौतों के बाद अब कुल मौतों की संख्या 3,67,081 पर पहुंच गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!