LAC विवाद: गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से झड़प 76 भारतीय जांबाज हुए घायल, जल्द लौटेंगे ड्यूटी पर

Edited By Seema Sharma,Updated: 19 Jun, 2020 08:00 AM

76 indian fighters injured in clashes with chinese troops in galwan valley

लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से टक्कर लेने वाले भारत के 76 जांबाज अब भी अस्पताल में भर्ती हैं। सूत्रों के मुताबिक, 18 सैनिक लेह के अस्पताल में भर्ती हैं जिनके 15 दिन में ड्यूटी पर वापस लौटने की संभावना है। वहीं 58 सैनिक अन्य अस्पतालों में...

नेशनल डेस्कः लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों से टक्कर लेने वाले भारत के 76 जांबाज अब भी अस्पताल में भर्ती हैं। सूत्रों के मुताबिक, 18 सैनिक लेह के अस्पताल में भर्ती हैं जिनके 15 दिन में ड्यूटी पर वापस लौटने की संभावना है। वहीं 58 सैनिक अन्य अस्पतालों में भर्ती हैं। उन्हें हल्की चोट आई है और वे एक हफ्ते के अंदर ड्यूटी पर वापस लौट सकते है। साथ ही भारतीय सेना ने कहा कि हिंसक झड़प के बाद कोई भी जवान लापता नहीं है। सेना ने कहा कि गलवान घाटी ऑपरेशन में हमारे जितने भी सैनिक शामिल थे, उनकी जानकारी हमारे पास है और हमारा कोई भी जवान लापता नहीं है।

PunjabKesari

बता दें कि 15 जून को गलवान घाटी में भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। भारत का दावा है कि चीन के 43 सैनिक हताहत हुए थे. इसमें से कई की मौत हो गई तो कई घायल हैं। हालांकि, चीन की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने बुधवार को चीनी समकक्ष वांग यी के साथ टेलिफोन पर वार्ता के दौरान कहा कि गलवान में जो कुछ भी हुआ, उसे चीन ने सोच-समझकर अंजाम दिया, यह कोई आकस्मिक घटना नहीं थी।

PunjabKesari

दूसरी तरफ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के दावे कि भारतीय सैनिकों को निहत्थे मोर्चे पर भेजा गया था, का जवाब देते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि बॉर्डर ड्यूटी पर तैनात हरेक सैनिक हर वक्त हथियारों के साथ रहता है। गलवान में 15 जून की घटना पर एस. जयशंकर ने कहा कि विभिन्न समझौतों के तहत वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर गोली चलाने की परंपरा नहीं होने के कारण हमारे जे वानों नहथियारों का इस्तेमाल नहीं किया।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!