60 साल से गुफा में रह रहे 83 साल के साधु ने राम मंदिर के लिए दिए 1 करोड़ रुपए, मिलने पहुंचे लोग

Edited By Seema Sharma,Updated: 31 Jan, 2021 03:48 PM

83 year old sant living in cave for 60 years gave 1 crore rupees for ram mandir

अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए देशभर से चंदा जुटाया जा रहा है। हर कोई अपने सामर्थ्य के हिसाब से राम मंदिर के लिए चंदा दे रहा है। 83 साल के संत स्वामी शंकर दास ने भी राम मंदिर के लिए चंदा दिया है। यहां सबसे बड़ी बात यह है कि 83...

नेशनल डेस्क: अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए देशभर से चंदा जुटाया जा रहा है। हर कोई अपने सामर्थ्य के हिसाब से राम मंदिर के लिए चंदा दे रहा है। 83 साल के संत स्वामी शंकर दास ने भी राम मंदिर के लिए चंदा दिया है। यहां सबसे बड़ी बात यह है कि 83 साल के संत स्वामी शंकर दास पिछले 60 साल से ऋषिकेश में नीलकंठ महादेव मंदिर को जाने वाले रास्ते पर एक गुफा में रह रहे हैं। स्वामी शंकर दास ने राम मंदिर के लिए एक करोड़ रुपए दान में दिए हैं। 60 साल से गुफा में रहने वाले साधु ने 1 करोड़ रुपए राम मंदिर के लिए दिए, जिसने भी यह सुना वो हैरान रह गया और हर कोई उनसे मिलने के लिए अब उस गुफा में पहुंच रहा है।

PunjabKesari

बाबा ने बताया कि उन्होंने इतनी बड़ी धनराशि पिछले कई सालों से उनसे मिलने आ रहे अनुयायियों द्वारा वहां चढ़ाए गए चढ़ावे से दी है। बाबा ने दावा कि 90 के दशक में उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को पत्र लिखा था और कहा था कि वे राम मंदिर पर तीन दिन में समझौता करवा सकते हैं। बाबा ने कहा कि उनसे मिलने सीबीआई टीम भी आ चुकी है। बाबा एक करोड़े रुपए का चैक लेकर जब स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया की मेन ब्रांच के पास पहुंचे तो कर्मचारी हैरान रह गए। पूरी जांच के बाद बैंक कर्मचारियों ने पाया कि चेक सही है।

PunjabKesari

हालांकि स्वामी शंकर दास सीधे तौर पर धनराशि को दान नहीं कर सकते थे। इसके बाद ऋषिकेश के आरएसएस प्रमुख सुदामा सिंघल सूचना मिलते ही तत्काल एसबीआई की मेन ब्रांच में पहुंचे और उन्होंने राम मंदिर में दान की गई राशि की रसीद बाबा को सौंपी। इसके बाद बैंक ने चेक को राम मंदिर निर्माण से जुड़े ट्रस्ट के अकाउंट में जमा कर दिया। वहीं बाबा ने कहा कि वे इस राश को गुप्त दान में देना चाहते थे लेकिन वह इसी बात को इसलिए उजागर करने को तैयार हुए ताकि दूसरे लोग भी इससे प्रेरित हों और राम मंदिर के लिए बढ़-चढ़कर दान दें।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!