विदेश से अब तक 8900 ऑक्सीजन सांद्रक और 5043 सिलेंडर मिले : सरकार

Edited By Pardeep,Updated: 10 May, 2021 09:56 PM

8900 oxygen concentrators and 5043 cylinders found from abroad so far

देश में कोविड-19 महामारी की दूसरी भयावह लहर के खिलाफ जारी लड़ाई के बीच दुनिया के कई देशों से मदद पहुंच रही है । विदेशी मदद के तहत अब तक 5,043 ऑक्सीजन सिलेंडर,

नई दिल्लीः देश में कोविड-19 महामारी की दूसरी भयावह लहर के खिलाफ जारी लड़ाई के बीच दुनिया के कई देशों से मदद पहुंच रही है । विदेशी मदद के तहत अब तक 5,043 ऑक्सीजन सिलेंडर, 18 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र और रेमडेसिविर दवा की लगभग 3.4 लाख शीशियां प्राप्त हो चुकी हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को एक वक्तव्य जारी कर इस बात की जानकारी दी। 
PunjabKesari
मंत्रालय ने बताया कि इस मदद को 27 अप्रैल से नौ मई के बीच विभिन्न राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को दे दिया गया है। वक्तव्य के मुताबिक ब्रिटेन, दक्षिण कोरिया और अमेरिका से मिली मदद के तहत नौ मई को 1000 वेंटिलेटर, 2267 ऑक्सीजन सांद्रक, 10,000 ऑक्सीमीटर और 200 सिलेंडर प्राप्त हुए हैं। 
PunjabKesari
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 27 अप्रैल से नौ मई के बीच विभिन्न प्रदेशों को सड़क अथवा हवाई मार्ग के जरिए 8,900 ऑक्सीजन सांद्रक, 5,043 ऑक्सीजन सिलेंडर, 18 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र, 5,698 वेंटिलेटर और रेमडेसिविर दवा की करीब 3.4 लाख शीशियां पहुंचा दी गई हैं। 

मंत्रालय ने कहा कि विदेशी मदद का प्रभावी रूप से विभिन्न प्रदेशों को तत्काल आवंटन और सुव्यवस्थित वितरण करने के लिए एक सतत प्रक्रिया अपनाई जा रही है। विदेशी सहायता के वितरण को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक समन्वयक इकाई का गठन भी किया है।

गौरतलब है कि कोविड-19 से गंभीर रूप से जूझ रहे भारत की मदद के लिए दुनिया के कई देश आगे आकर मदद कर रहे हैं। सरकार का दावा है कि केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के तहत एक सुव्यवस्थित और सुचारू तंत्र के माध्यम से विदेशी सहायता को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तक पहुंचाया गया है।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!