स्कूल में बार-बार चिढ़ाए जाने से परेशान थी 9 साल की बच्ची, बचने के लिए बनाया usefull APP

Edited By Seema Sharma,Updated: 09 Feb, 2020 03:14 PM

9 year old girl was upset due to repeated teasing in school made usefull app

स्कूल में बार-बार चिढ़ाए जाने से परेशान शिलांग में 9 साल की बच्ची ने ऐसा मोबाइल ऐप्लिकेशन बनाया है जो बिना आपकी पहचान बताए बिना स्कूल अधिकारियों, दोस्तों और परिजनों तक इसकी जानकारी पहुंचा देगा कि आपको कोई तंग कर रहा है। चौथी क्लास की छात्रा...

शिलांग: स्कूल में बार-बार चिढ़ाए जाने से परेशान शिलांग में 9 साल की बच्ची ने ऐसा मोबाइल ऐप्लिकेशन बनाया है जो बिना आपकी पहचान बताए बिना स्कूल अधिकारियों, दोस्तों और परिजनों तक इसकी जानकारी पहुंचा देगा कि आपको कोई तंग कर रहा है। चौथी क्लास की छात्रा मेइदइबहुन मजॉव ने कहा कि बार-बार चिढ़ाए जाने से उसकी सेहत खराब हो रही थी। जब लगा कि वो इसकी किसी से शिकायत भी नहीं कर सकती क्योंकि ऐसा करने से उसे और तंग किया जाता, ऐसे में उसने इस समस्या का हल निकालने की जिम्मेदारी खुद ले ली।

 

मजॉव ने बताया कि उसे नर्सरी से स्कूल में चिढ़ाया जाता था। जिससे वह काफी परेशान होती थी। उसे इस सबसे इतनी नफरत हो गई थी कि वह हमेशा इसका हल ढूंढती रहती थी ताकि किसी दूसरे बच्चे के साथ ऐसा न हो। मजॉव ने बताया कि यह ऐप जल्द ही गूगल प्ले पर उपलब्ध होगा जो पीड़ितों को अपनी शिकायतों और परेशान करने वाले व्यक्तियों की जानकारी अपनी पहचान उजागर किए बिना टीचर्स, परिजनों और दोस्तों को देने में मदद करेगा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!