लद्दाख गतिरोध: LAC पर तनाव कम करने के लिए भारत-चीन के बीच 15 घंटे चली नौंवे दौर की वार्ता

Edited By Seema Sharma,Updated: 25 Jan, 2021 09:37 AM

9th round of 15 hour talks between india and china to ease tension on lac

करीब ढाई महीने के अंतराल के बाद भारत-चीन की सेनाओं ने रविवार को कोर कमांडर स्तर की नौवें दौर की वार्ता की। लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर तनाव के बीच मोल्डो में हुई 9वें दौर की बातचीत देर रात ढाई बजे तक चली। 15 घंटे तक चली बैठक में LAC पर तनाव कम...

नेशनल डेस्क: करीब ढाई महीने के अंतराल के बाद भारत-चीन की सेनाओं ने रविवार को कोर कमांडर स्तर की नौवें दौर की वार्ता की। लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर तनाव के बीच मोल्डो में हुई 9वें दौर की बातचीत देर रात ढाई बजे तक चली। 15 घंटे तक चली बैठक में LAC पर तनाव कम करने को लेकर बात हुई। हालांकि बैठक का क्या नतीजा निकला है इसकी जानकारी नहीं है। बता दें कि इससे पहले 6 नवंबर को हुई 8वें दौर की वार्ता में दोनों पक्षों ने टकराव वाले खास स्थानों से सैनिकों को पीछे हटाने पर व्यापक चर्चा की थी। वार्ता में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व लेह स्थित 14वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन कर रहे हैं।

PunjabKesari

भारत लगातार यह कहता आ रहा है कि पर्वतीय क्षेत्र में टकराव वाले सभी स्थानों से सैनिकों को वापस बुलाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने और तनाव को कम करने की जिम्मेदारी चीन की है। पूर्वी लद्दाख में विभिन्न पवर्तीय क्षेत्रों में भारतीय थल सेना के कम से कम 50,000 जवान युद्ध की तैयारियों के साथ अभी तैनात हैं। दरअसल, गतिरोध के हल के लिए दोनों देशों के बीच कई दौर की वार्ता में कोई ठोस नतीजा हाथ नहीं लगा है। अधिकारियों के अनुसार चीन ने भी इतनी ही संख्या में अपने सैनिकों को तैनात किया है।

PunjabKesari

पिछले महीने, भारत और चीन ने भारत-चीन सीमा मामलों पर ‘परामर्श एवं समन्वय के लिए कार्यकारी तंत्र' (WMCC) ढांचा के तहत एक और दौर की राजनयिक वार्ता की थी, लेकिन इस वार्ता में कोई ठोस नतीजा नहीं निकला था। छठें दौर की सैन्य वार्ता के बाद दोनों पक्षों ने अग्रिम मोर्चों पर और सैनिक नहीं भेजने, जमीनी स्थिति में बदलाव करने के एकतरफा प्रयास नहीं करने तथा विषयों को और अधिक जटिल बनाने वाली किसी भी गतिविधि से दूर रहने सहित कई फैसलों की घोषणा की थी।

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!