महाराष्ट्र: 40 स्कूली बच्चों से भरी नाव डूबी, 4 की मौत- रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 13 Jan, 2018 04:55 PM

a boat drowned in maharashtra

महाराष्ट्र-गुजरात सीमा पर एक बड़ा हादसा हो गया। महाराष्ट्र-गुजरात सीमा पर स्थित समुद्रतट के पास दहानू में एक नाव डूब गई जिसमें 40 बच्चे सवार थे। जानकारी के अनुसार सभी बच्चे बच्चे केएल पोंडा स्कूल के थे जो पिकनिक मनाने के लिए वहां गए थे...

नेशनल डेस्क:  महाराष्ट्र में पालघर जिले के दहाणू समुद्र में आज एक नाव के पलट जाने से 40 छात्र डूब गये। इस हादसे में 4 बच्चों की मौत हो गई व 32 बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया है। जिलाधिकारी डॉ. प्रशांत नरनावे ने बताया कि समुद्र से छात्रों को बाहर निकालने के लिए बड़े पैमाने पर बचाव और राहत अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि स्थानीय कॉलेज के 40 विद्यार्थियों को ले जा रही नाव समुद्र में घूमने का आनंद लेने गये थे लेकिन अचानक नाव के पलटने से सभी विद्यार्थी समुद्र में डूब गये। 
PunjabKesariजिला आपदा नियंत्रण अधिकारी विवेकानंद कदम ने बताया कि के एल पोंडा कॉलेज के विद्यार्थी समुद्र में नाव में बैठकर घूमने का आनंद लेने गये थे लेकिन दोपहर 12 बजे बीच समुद्र में नाव पलट गयी। दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस और स्थानीय लोग विद्यार्थियों को बचाने के लिए पहुंच गये। अभी तक 32 विद्यार्थियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और शेष की खोजबीन जारी है। उन्होंने बताया कि सभी छात्रों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। दहाणू की भाजपा विधायक मनीषा चौधरी ने मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को इस घटना की जानकारी दी और उन्होंने सीएम से बचाव के लिए तटरक्षक दल के हेलीकॉप्टर की मांग की।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!