भारत समेत दुनियाभर में मनाया जा रहा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, देश-विदेश की बड़ी खबरें

Edited By Seema Sharma,Updated: 21 Jun, 2021 10:58 AM

a look at the big news of the country and world

भारत समेत दुनिया के कई देशों में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सुबह-सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित किया। वहीं आज सबसे बड़ी निर्जला एकादशी भी है। सोमवार (21 जून) को देश-विदेश की इन...

नेशनल डेस्क: भारत समेत दुनिया के कई देशों में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सुबह-सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित किया। वहीं आज सबसे बड़ी निर्जला एकादशी भी है। सोमवार (21 जून) को देश-विदेश की इन बड़ी खबरों पर नजर रहेगी।

PunjabKesari

संकट के दौर में उम्मीद की किरण है योग: मोदी 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर संबोधित करते हुए कहा कि पूरी दुनिया  के सामने कोरोना महामारी से मुकाबले में योग उम्मीद की किरण बना हुआ है और ‘योग से सहयोग तक‘ का मंत्र एक नए भविष्य का मार्ग दिखाएगा, मानवता को सशक्त करेगा।

PunjabKesari

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर दुनिया को भारत की सौगात 
सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भारत ने दुनिया को एक सौगात दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने M-Yoga ऐप को लॉन्च किया है, इसके जरिए दुनिया की अलग-अलग भाषाओं में योग को सिखाया जाएगा। भारत ने इस ऐप को WHO के साथ मिलकर तैयार किया है।

PunjabKesari

J&K के सोपोर में तीन आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। तीनों लश्कर ए तैयबा के आतंकी थे।

 

आज सबसे लंबा दिन
21 जून को साल का सबसे लंबा दिन होता है। इस घटना को समर सोल्स्टिस (Summer Solstice) कहा जाता है। 20 से 23 जून के बीच समर सोल्स्टिस यानी ग्रीष्म संक्रांति मनाई जाती है। आज सूर्य की किरणें धरती पर तकरीबन 15 से 16 घंटे तक पड़ती है।

PunjabKesari

आज से 18 से ऊपर वालों के लिए मुफ्त टीकाकरण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 7 जून को की गई घोषणा के मुताबिक 21 जून से देशभर में कोरोना वैक्सीन फ्री लगने लगेगी। टीकाकरण के इस नए चरण में 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को फ्री डोज दी जाएगी और इसका पूरा खर्च केंद्र सरकार उठाएगी। इसके लिए कोविन एप पर पंजीयन कराना जरूरी  नहीं है। 

 

दिल्ली में आज से खुल जाएंगे पार्क और बार
दिल्ली सरकार ने कुछ और ढील देते हुए लॉकडाउन 28 जून तक बढ़ा दिया है। वहीं आज से दिल्ली में बार खुल जाएंगे और लोग पार्क में सैर भी कर सकेंगे।

 

मानसून की गति धीमी
भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में दक्षिण पश्चिम मानसून की प्रगति धीमी रहेगी। अभी इन इलाकों में मौसम की परिस्थितियां अनुकूल नहीं हैं।

 

केजरीवाल का मिशन पंजाब
AAP अब पंजाब में अवसर तलाश रही है। अगले साल पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले AAP अपने पैर यहां पसारना चाहती है। इसी के तहत दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पंजाब के अमृतसर में आने वाले हैं। 

 

जर्मनी में गोलीबारी
जर्मनी की राजधानी बर्लिन में एक बंदूकधारी की गोलीबारी में कम से कम तीन लोग घायल हो गए। बंदूकधारी गोलीबारी के बाद घटनास्थल से फरार हो गया।

 

पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर
पेट्रोल-डीजल के दाम आज स्थिर हैं। रविवार को कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 97.22 रुपए और डीजल की कीमत 87.97 रुपए प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर अपरिवर्तित रही।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!