बैंगलुरु के एक शख्स ने खरीदी 52841 रुपए की शराब, बिल सोशल मीडिया पर वायरल,केस दर्ज

Edited By shukdev,Updated: 05 May, 2020 09:36 PM

a man from bengaluru bought liquor worth rs 52841

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के बीच सोमवार से देश में शराब की बिक्री शुरू हुई। शराब की दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कर्नाटक ने सभी राज्यों को पछाड़ते हुए शराब की रिकॉर्ड बिक्री की। यहां एक दिन में 45 करोड़ रुपए....

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के बीच सोमवार से देश में शराब की बिक्री शुरू हुई। शराब की दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कर्नाटक ने सभी राज्यों को पछाड़ते हुए शराब की रिकॉर्ड बिक्री की। यहां एक दिन में 45 करोड़ रुपए की शराब बिकी। 

इस रिकॉर्ड तोड़ बिक्री के बीच सोशल मीडिया पर कर्नाटक में 52,841 रुपए का शराब का एक बिल वायरल हो रहा है। इस वायरल बिल ने खरीदार और विक्रेता दोनों को मुश्किल में डाल दिया है। बिल वायरल होने के बाद कर्नाटक एक्साइज डिपार्टमेंट ने वैध सीमा से अधिक शराब बेचने को लेकर बेंगलुरु में एक विक्रेता के खिलाफ केस दर्ज किया है।

एक्साइज डिपार्टमेंट के नियमों के मुताबिक, शराब रिटेल आउटलेट एक व्यक्ति को प्रति दिन 2.6 लीटर से ज्यादा भारतीय निर्मित विदेशी शराब या 18 लीटर से ज्यादा बीयर नहीं बेच सकते हैं। हालांकि दक्षिण बेंगलुरु के वैनिला स्प्रिट जोन विक्रेता ने एक ग्राहक को 135 लीटर शराब और 35 लीटर बीयर बेची।

बेंगलुरु के एक व्यक्ति ने दुकाने खुलते ही सोमवार को 52,841 रुपए की शराब खरीदी। 48.5 लीटर शराब का यह बिल उन्होंने सोशल मीडिया में पोस्ट किया। यह बिल वॉट्सऐप पर जमकर वायरल हुआ। सोशल मीडिया  पर बिल वायरल होने के बाद आबकारी अधिकारियों को इसके बारे में जानकारी हुई तो उन्होंने पड़ताल शुरू की। 

जब अधिकारियों ने दुकानदार से पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि शराब 8 लोगों ने एक साथ खरीदी थी, लेकिन भुगतान एक ही कार्ड से किया गया था। बेंगलुरु साउथ के एक्साइज डीसी ए गिरी ने कहा,'हम उसके दावे की जांच कर रहे हैं और उसके बाद ही उसके खिलाफ किसी तरह की दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।'

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!