Edited By Parveen Kumar,Updated: 11 Sep, 2024 02:43 AM
मध्य दिल्ली के करोल बाग इलाके में मंगलवार शाम बारिश के दौरान बिजली के खंभे से करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शाम सात बजे करोल बाग के नाईवालान इलाके में हुई।
नेशनल डेस्क : मध्य दिल्ली के करोल बाग इलाके में मंगलवार शाम बारिश के दौरान बिजली के खंभे से करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शाम सात बजे करोल बाग के नाईवालान इलाके में हुई। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के बहराइच निवासी मदन लाल (55) को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शी राशिद ने बताया कि करंट की चपेट में आए व्यक्ति ने बिजली के खंभे के पास अपनी रिक्शा ट्रॉली खड़ी कर रखी थी।