देश की जीडीपी की एक चौथाई संपत्ति महज 831 लोगों के पास, अंबानी शीर्ष पर: रिपोर्ट

Edited By shukdev,Updated: 25 Sep, 2018 10:15 PM

a quarter of the country s gdp with just 831 people ambani top report

ऐसे समय में जब देश में अमीर- गरीब के बीच खाई पाटने को लेकर नीति निर्माता माथापच्ची कर रहे हैं, एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि एक हजार करोड़ रुपए से अधिक संपत्ति रखने वाले अमीरों की संख्या 34 प्रतिशत बढ़ गई है जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन...

मुंबई: ऐसे समय में जब देश में अमीर- गरीब के बीच खाई पाटने को लेकर नीति निर्माता माथापच्ची कर रहे हैं, एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि एक हजार करोड़ रुपए से अधिक संपत्ति रखने वाले अमीरों की संख्या 34 प्रतिशत बढ़ गई है जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी सबसे ऊपर हैं। मंगलवार को जारी बार्कलेज-हुरुन इंडिया की अमीरों की सूची के अनुसार, एक हजार करोड़ रुपए से अधिक संपत्ति वाले लोगों की संख्या 2018 में 831 पर पहुंच गई। अमीरों की यह संख्या 2017 के अमीरों की तुलना में 214 अधिक है।

आईएमएफ की अप्रैल 2018 में जारी आंकड़ों के हवाले से इसमें कहा गया है कि इन लोगों की नेटवर्थ 719 अरब डालर है जो कि देश की देश के 2,850 अरब डॉलर के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का एक चौथाई है। मुकेश अंबानी इस सूची में सबसे शीर्ष पर हैं। सूची में सबसे अधिक 233 अमीर मुंबई से हैं। मुंबई में जहां सबसे ज्यादा झुग्गी बस्तियां हैं वहीं अंबानी के अंटालिया जैसे आलीशान बंगले भी हैं।

दिल्ली एनसीआर से सूची में 163 तथा बेंगलुरू से 70 अमीर शामिल हैं। हुरुन इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य शोधार्थी अनस रहमान जुनैद ने कहा कि अमीरों की सूची में शामिल होने वाले नए लोगों की संख्या के आधार पर भारत सबसे तेजी से वृद्धि करता हुआ देश है। पिछले दो साल में यहां 1,000 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति वाले धनाढ्यों की संख्या करीब दोगुनी होकर 339 से बढ़कर 831 तक पहुंच गई। ओयो रूम्स के 24 वर्षीय ऋषभ अग्रवाल सूची में शामिल सबसे युवा अमीर हैं जबकि एमडीएच मसाला के 95 वर्षीय धरमपाल गुलाटी सबसे बुजुर्ग। सूची में शामिल महिलाओं की संख्या भी 157 प्रतिशत बढ़कर 136 पर पहुंच गई है। 
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!