15 की उम्र में मां बनी और 18 में दुल्हन, अनोखी लव स्टोरी हैं इस लड़की की

Edited By Punjab Kesari,Updated: 26 Oct, 2017 01:38 PM

a rare and real love story  girl wait her boyfriend 3 years

राजस्थान में एक अनोखी लव स्टोरी सामने आई है जिसमें लड़की मां बनने के बाद दुल्हन बनी और 4 साल बाद उसे अपना प्यार हासिल हुआ। 2014 में धोलपुर की रहने वाली लड़की को भरतपुर के युवक से प्यार हो गया। उस समय अनु की उम्र 15 साल की थी और सचिन 19 का था। दोनों...

धौलपुर(राजस्थान): राजस्थान में एक अनोखी लव स्टोरी सामने आई है जिसमें लड़की मां बनने के बाद दुल्हन बनी और 4 साल बाद उसे अपना प्यार हासिल हुआ। 2014 में धोलपुर की रहने वाली लड़की को भरतपुर के युवक से प्यार हो गया। उस समय अनु की उम्र 15 साल की थी और सचिन 19 का था। दोनों ने शादी करने की ठानी लेकिन घरवाले इस रिश्ते को मंजूरी देने के लिए तैयार नहीं थे। अनु के घरवालों ने उसकी दूसरी जगह शादी करने की तैयारी कर ली लेकिन एक-दूसरे का साथ जीने-मरने की कसमें खाने वाला जोड़ा किसी भी सूरत में अलग नहीं होना चाहता था। ऐसे में उन्होंने घर से भागकर शादी करने की सोची।
PunjabKesari
दोनों घर से भाग गए कही छुपकर रहे लेकिन उधर अनु के पिता ने सचिन के खिलाफ लड़के के अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज करवा दिया। आखिर दोनों को उत्तर प्रदेश के इटावा से पकड़ा गया। पुलिस ने लड़के को जेल भेज दिया। लड़की तब सात महीने की गर्भवती थी, उसने अपने परिजनों के साथ जाने से इंकार कर दिया तो उसे बालिका गृह में रखा गया। वहीं उसने एक बेटी को जन्म दिया। इसी साल 16 अक्तूबर को अनु बालिग हुई है।
PunjabKesari
दूसरी तरफ सचिन भी अब जमानत पर जेल से बाहर आया है लेकिन दोनों का प्यार आज भी वैसा का वैसा ही है। ऐसे में दोनों की ढाई साल की बच्ची के भविष्य को देखते हुए बाल कल्याण समिति धौलपुर ओर भरतपुर के सहयोग से इस प्रेमी जोड़े की शादी करवा दी गई। बाल कल्याण समिति धौलपुर के अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह परमार के मुताबिक आर्य समाज के माध्यम से विवाह की रस्में करवाई गईं और शादी का सर्टिफिकेट भी दिया गया।
PunjabKesari
बाल कल्याण समिति भरतपुर और धौलपुर के पदाधिकारी बाराती और घराती बनकर कार्यक्रम में उपस्थित रहे और अनु को विदा किया गया। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष ने कहा कि मासूम बच्ची को माता-पिता दोनों का प्यार मिले इसलिए अनु और सचिन की शादी करवाना जरूरी था।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!