Edited By Yaspal,Updated: 30 Aug, 2024 10:07 PM
राजस्थान में एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक अचानक पुल के नीचे गिर जाता है। इस दौरान नीचे से गुजर रहे वाहनों में से ट्रैक्टर पर आकर गिरता है। इस हादसे में ट्रैक्टर ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो जाती है
जयपुरः राजस्थान में एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक अचानक पुल के नीचे गिर जाता है। इस दौरान नीचे से गुजर रहे वाहनों में से ट्रैक्टर पर आकर गिरता है। इस हादसे में ट्रैक्टर ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि ट्रैक्टर और ट्रक के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में ट्रक ड्राइवर की भी मौत हो गई। बताया जा रहा कि ट्रक लकड़ी से लदा हुआ था।
इसका सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देख सकते हैं कि एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक पुल के ऊपर से नीचे गिरता है। इस दौरान पुल के निचले हिस्से से गुजर रहे ट्रैक्टर पर गिर जाता है। इस दौरान ट्रैक्टर ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो जाती है। जबकि ट्रक और ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ जाते हैं। जानकारी के मुताबिक, घटना राजस्थान की राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा इलाके की है।