AAI ने बंद पड़े हवाईअड्डों के रखरखाव पर चार करोड़ रुपये किए खर्च

Edited By vasudha,Updated: 30 Jun, 2019 05:04 PM

aai to spend rs 4 crore on maintenance of closed airports

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने वित्त वर्ष 2018-19 में 26 ऐसे हवाई अड्डों के रखरखाव पर चार करोड़ रुपये खर्च किए हैं जो परिचालन में नहीं हैं। एक दस्तावेज के अनुसार इससे पिछले साल इन 26 हवाई अड्डों के रखरखाव पर 2.66 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे...

नेशनल डेस्क​: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने वित्त वर्ष 2018-19 में 26 ऐसे हवाई अड्डों के रखरखाव पर चार करोड़ रुपये खर्च किए हैं जो परिचालन में नहीं हैं। एक दस्तावेज के अनुसार इससे पिछले साल इन 26 हवाई अड्डों के रखरखाव पर 2.66 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे।
PunjabKesari

एएआई के पास देशभर में 100 परिचालन वाले हवाई अड्डों का स्वामित्व और प्रबंधन है। इसके पास 26 हवाई अड्डे ऐसे भी हैं जो परिचालन में नहीं हैं। इन 26 हवाई अड्डों में आंध्र प्रदेश का दोनाकोंडा, अरुणाचल प्रदेश का दापारिजो, असम के रुपसी और शेला, बिहार के जोगबनी, मुजफ्फरपुर, रक्सौल, गुजरात का दीसा, झारखंड के चाकुलिया और देवगढ़ और मध्य प्रदेश के पन्ना, सतना और खंडवा शामिल हैं। 
PunjabKesari

 दस्तावेज के अनुसार शेष हवाई अड्डे मिजोरम, तेलंगाना, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में हैं। दस्तावेज के अनुसार बीते वित्त वर्ष में एएआई को तमिलनाडु के वेल्लूर हवाई अड्डे के रखरखाव पर 85 लाख रुपये खर्च करने पड़े। 
PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!