दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले व्यापक जन संपर्क अभियान चलाएगी AAP

Edited By shukdev,Updated: 17 Nov, 2019 10:18 PM

aap announced to launch mass public relations campaign from monday

दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी ने रविवार को कहा कि 18 नवंबर से एक व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा, जिसकी अगुवाई आप विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में करेंगे। यह जानकारी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने दी। ‘जन संवाद'' नामक...

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी ने रविवार को कहा कि 18 नवंबर से एक व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा, जिसकी अगुवाई आप विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में करेंगे। यह जानकारी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने दी। ‘जन संवाद' नामक इस अभियान को विधायकों के नेतृत्व में 70 विधानसभा क्षेत्रों के सभी 14 हजार बूथों पर चलाया जाएगा। विधानसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर इससे पहले पार्टी तीन चरणों में जन संपर्क अभियान चला चुकी है। 

पहले चरण में एक सितंबर से तीन अक्टूबर तक पार्टी ने सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में जन संवाद यात्रा निकाली गयी। दूसरे चरण में 14 जिला सम्मेलन या जिला सभाएं आयोजित की गईं जिनमें आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। तीसरे चरण में आप ने अपने सहयोगी संगठनों के माध्यम से बड़े स्तर पर अभियान चलाया जिसमें दिल्ली में समाज के सभी वर्गों तक पहुंचने का प्रयास किया गया। राय ने कहा, ‘इन तीन अभियानों की सफलता के आधार पर पार्टी ने दिल्ली के सभी 14 हजार बूथों पर बड़ा जनसंपर्क अभियान चलाने का फैसला किया है।' उन्होंने कहा कि यह अभियान 24 दिसंबर तक चलाया जाएगा। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!