'आप' दलितों और उन सभी समुदायों के साथ है, जिनका कोई नहीं है: केजरीवाल

Edited By Pardeep,Updated: 07 Mar, 2021 04:51 AM

aap is with dalits and all those communities which have no one

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक कार्यक्रम में कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) दलितों और उन सभी से संबंध रखती है, जिसके साथ कोई नहीं है। केजरीवाल ने यहां तुगलकाबाद औद्योगिक क्षेत्र में राष्ट्रीय शोषित परिषद

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को एक कार्यक्रम में कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) दलितों और उन सभी से संबंध रखती है, जिसके साथ कोई नहीं है। केजरीवाल ने यहां तुगलकाबाद औद्योगिक क्षेत्र में राष्ट्रीय शोषित परिषद के परिसर का उद्घाटन करते हुए आरोप लगाया कि बीते 70 वर्षों में आर्थिक रूप से पिछड़ों को शिक्षा से वंचित रखना राजनीतिक दलों की ''साजिश'' रही है ताकि दलित गरीब ही रहें और अमीर और अमीर बन जाएं। 

मुख्यमंत्री ने कहा, ''बीते छह साल में हम दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लेकर आए हैं। हमने बाबा साहेब आंबेडकर के सपनों को पूरा करने के लिए काम किया है, जिन्होंने हमेशा कहा कि दलित समुदाय के लिए समाज के दूसरे तबकों के बराबर पहुंचने में शिक्षा एक कुंजी है।'' उन्होंने कहा, ''मैं भाग्यशाली हूं कि दलित समाज मेरे साथ है। दलित समुदाय ने आम आदमी पार्टी को स्वीकार किया है। यह आपकी पार्टी है। यह दलितों, गरीबों, वंचितों और उन लोगों की पार्टी है, जिनका कोई नहीं है।'' 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!