AAP नेता नेे फाड़ा रेलवे का नोटिस, कहा- दिल्ली की झुग्गियां नहीं टूटने देंगे केजरीवाल

Edited By Yaspal,Updated: 10 Sep, 2020 07:02 PM

aap leader torn railway notice said delhi s slums will not break kejriwal

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रेलवे ने पटरियों के किनारे बसी झुग्गी झोपड़ियों को खाली करने के लिए नोटिस दिया गया। इस पर दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार ने कहा कि यहां की झुग्गी झोपड़ियों को नहीं तोड़ने...

नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रेलवे ने पटरियों के किनारे बसी झुग्गी झोपड़ियों को खाली करने के लिए नोटिस दिया गया। इस पर दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार ने कहा कि यहां की झुग्गी झोपड़ियों को नहीं तोड़ने दिया जाएगा। दिल्ली एनसीआर में रेलवे की जमीन पर बनी करीब 48 हजार झुग्गियों को तोड़ने का आदेश दिया गया था। गुरुवार को आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा ने इन झुग्गियों को तोड़े जाने के लिए जारी किए गए नोटिस फाड़ दिए और ऐलान किया कि दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल झुग्गी झोपड़ी वालों के साथ है। आप नेता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों के लिए बड़े बेटे की तरह हैं और इस मुश्किल वक्त में केजरीवाल अपने परिवार के साथ खड़े हैं।

आपका बड़ा बेटा केजरीवाल अभी जिंदा है, घर नहीं उजड़ने देगा
राघव चड्ढा ने कहा, भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार लोगों की झुग्गियों पर नोटिस लगा रही है जिसमें लिखा है कि 11 सितंबर को आपका घर तोड़ दिया जाएगा। इसके अलावा कई स्थानों पर 17 सितंबर और कई स्थानों पर 24 सितंबर को झुग्गियां तोड़ने के नोटिस लगाए गए हैं। हम दिल्ली के सभी लोगों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि दिल्ली में जब तक अरविंद केजरीवाल की सरकार है तब तक किसी का घर नहीं टूटने दिया जाएगा। राघव चड्ढा ने तुगलकाबाद समेत कई इलाकों में जारी किए गए नोटिसों को फाड़ दिया। उन्होंने कहा, 'मैं ये नोटिस फाड़ता हूं और हर झुग्गी झोपडी में रहने वाले को कहता हूं आपका बड़ा बेटा अरविंद केजरीवाल अभी जिंदा है, आपका घर नहीं उजड़ने देंगे।'

झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोग हमारे परिवार का हिस्सा हैं
राघव चड्ढा ने कहा, 'मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अदालत से लेकर सड़क तक झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के हित की रक्षा के लिए खड़े रहेंगे। जो कुछ भी करना पड़े, आपका घर नहीं उजड़ने देंगे। राघव चड्ढा ने इस कार्रवाई को मानवता और संवैधानिक अधिकारों के खिलाफ बताया। बिना कोई आश्रय दिए किसी भी व्यक्ति को विस्थापित नहीं किया जा सकता। मैं चेतावनी देता हूं कि केंद्र सरकार कार्रवाई कर के दिखाए। झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोग हमारे परिवार का हिस्सा हैं और हम अपने परिवार को नहीं उजड़ने देंगे। जिन लोगों को भी ऐसे नोटिस आए हैं, उन्हें इस नोटिस से परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। इस कार्रवाई के खिलाफ हम कानूनी लड़ाई भी लड़ेंगे।'

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!