AAP विधायक नरेश बालियान गिरफ्तार, गैंगस्टर के साथ बातचीत की AUDIO आई थी सामने

Edited By Pardeep,Updated: 30 Nov, 2024 09:50 PM

aap mla naresh balyan arrested audio of his conversation with gangster came out

आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियन को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस की ओर से नरेश बालियन से पूछताछ की गई थी। 'आप' विधायक के खिलाफ यह कार्रवाई जबरन वसूली केस में हुई है।

नेशनल डेस्कः आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियन को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस की ओर से नरेश बालियन से पूछताछ की गई थी। 'आप' विधायक के खिलाफ यह कार्रवाई जबरन वसूली केस में हुई है। बीजेपी की ओर से नरेश बालियान का एक ऑडियो क्लिप जारी किया था। बालियान और कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के बीच बातचीत का एक ऑडियो क्लिप सामने आया था। बातचीत में कथित तौर पर व्यवसायियों से फिरौती की रकम वसूलने की चर्चा शामिल थी। आगे की पूछताछ जारी है। 

नरेश बालियन की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी ने बयान जारी किया है। नरेश बाल्यान को गिरफ्तार करना बीजेपी का चेहरा सामने ले आया है। पहले दिन से आम आदमी पार्टी कह रही है कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल और उनके सिपाहियों को रोकना चाहते हैं। जिस कथित रिकॉर्डिंग को लेकर नरेश बाल्यन को हिरासत में लिया गया है उसपर कोर्ट का स्टे है। बौखलाहट में एक बार फिर बीजेपी ने संविधान और न्याय पालिका को ताख पर रख दिया है। नरेश बाल्यान को गिरफ्तार करना बीजेपी की हताशा को जाहिर करता है और ये साबित करता है कि बीजेपी गैंगस्टर को पनाह देती है और बेकसूरों को जेल में डालती है।

उत्तम नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान का एक कथित ऑडियो बीजेपी नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर पोस्‍ट किया था। उन पर गैंगस्‍टर के जरिए बिल्‍डर से कथित रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। हालांकि, बालियान ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि केजरीवाल ने भाजपा को कानून व्‍यवस्‍था पर घेरा तो यह कई साल पुरानी फर्जी खबर लेकर आए हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!