CAA विरोध प्रदर्शनः आप MLA अमानतुल्लाह बोले- जहां हिंसा हुई, वहां मैं नहीं था

Edited By Yaspal,Updated: 15 Dec, 2019 07:28 PM

aap said mla amanatullah  i was not there where the violence happened

देश की राजधानी दिल्ली में नागरिकता कानून को लेकर हो रहे प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया है। प्रदर्शनकारियों ने राजधानी में कई बसों और सार्वजनिक संपत्तियों को आग के हवाले कर दिया गया। वहीं, प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक अमानतुल्लाह

नेशनल डेस्कः देश की राजधानी दिल्ली में नागरिकता कानून को लेकर हो रहे प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया है। प्रदर्शनकारियों ने राजधानी में कई बसों और सार्वजनिक संपत्तियों को आग के हवाले कर दिया गया। वहीं, प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक अमानतुल्लाह खान शामिल थे। एएनआई द्वारा जारी वीडियो में वह एक समूह के बीच दिखाई दिए। हालांकि आप विधायक ने इसमें शामिल होने से इनकार किया है।
PunjabKesari
अमानतुल्लाह खान ने कहा कि वो जामिया इलाके में मौजूद थे और नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। अमानतुल्लाह खान का कहना है कि वो जिस विरोध प्रदर्शन में शामिल थे वो काफी शांतिपूर्वक हुआ। वहीं जहां हिंसा भड़की वो दूसरा प्रदर्शन था। अमानतुल्लाह खान ने कहा कि वो हिंसक प्रदर्शन में शामिल नहीं थे।

वहीं, इस मामले पर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने अमानतुल्लाह खान पर आरोप लगाए हैं। मनोज तिवारी ने कहा कि आप के विधायक जनता को भड़का रहे हैं। भारत के मुसलमान देश के साथ हैं। लोगों को न उकसाया जाए। अमानतुल्लाह खान ने ऐसे सभी आरोपों का खंडन किया है।
PunjabKesari
नागरिकता संशोधन कानून पर देश की राजधानी दिल्ली के जामिया इलाके में प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार शाम जामिया में प्रदर्शन काफी उग्र हो गया। प्रदर्शनकारियों ने कई बसों में आग लगा दी है। आग बुझाने के लिए दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं। बसों में लगी आग बुझाने के दौरान ही प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों पर हमला कर दिया, जिसमें एक फायरमैन को काफी चोटें आई हैं।
 

 

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!