सैन्य वाहन के तले कुचला गया मोटरसाईकिल, पूर्व सैनिक की मौत

Edited By Monika Jamwal,Updated: 11 Jul, 2019 07:40 PM

accident in samba 1 dead

बड़ी-ब्राहमणा के पटली मोड़ में वीरवार सुबह हुए एक सडक़ हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक सेना का सेवानिवृत्त हवालदार था जिसकी शिनाख्त दर्शन लाल (63) पुत्र थोड़ू राम के रूप में की गई है जो बिश्राह के चक बाना कर रहने वाला था।

साम्बा (संजीव): बड़ी-ब्राहमणा के पटली मोड़ में वीरवार सुबह हुए एक सडक़ हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक सेना का सेवानिवृत्त हवालदार था जिसकी शिनाख्त दर्शन लाल (63) पुत्र थोड़ू राम के रूप में की गई है जो बिश्राह के चक बाना कर रहने वाला था। यह हादसा पटली मोड़ इलाके में राजमार्ग पर हुआ जब इस पूर्व सैनिक की मोटरसाईकिल यहां से गुजर रहे सेना के काफिले के एक वाहन की चपेट में आ गई। हादसे में इस व्यक्ति की मौके पर ही मौत होगई। हादसे के बाद बड़ी-ब्राहमणा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। हादसे के बाद राजमार्ग पर काफी देर तक यातायात अवरूद्ध रहा और अफरातफरी का मौहाल बना रहा। 


    हालांकि पुलिस द्वारा सडक़ हादसे का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है लेकिन हादसे वाले स्थान पर मौजूद कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों से इस एक्सीडेंट की गुत्थी उलझ गई है। दुघटर्नास्थल के पास मौजूद स्थानीय युवक करण कुमार और रामपाल ने बताया कि सुबह करीब 9:30 बजे पटली मोड़ में पास नेशनल हाइवे को पार कर रहे मोटरसाईकल पर सवार पूर्व सैनिक दर्शन लाल की मोटरसरईकल पर ही सवार दो अन्य युवकों के साथ किसी बात को लेकर बहस हो रही थी और उन्हीं में से एक युवक ने उसकी मोटरसाईकिल को धक्का दे दिया जिससे वह (दर्शन लाल) संतुलन खोकर राजमार्ग पर गिर गया तथा उसी वक्त सडक़ से गुजर रहे आर्मी कन्वॉय की एक गाड़ी के नीचे आ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो हो गई। इन लोगों का कहना था कि अचानक हुए घटनाक्रम से सैन्य वाहन का चालक भी ब्रेक नहीं लगा पाया और पूर्व सैनिक गाड़ी के नीचे आ कर मारा गया। वहीं पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी गई है।  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!