कांग्रेस के बाद BJP पर गिरी गाज, फेसबुक ने अब नमो ऐप से जुड़े 15 पेज और अकाउंट हटाए

Edited By Yaspal,Updated: 01 Apr, 2019 08:09 PM

acebook now removes 15 pages linked to namo app and accounts

सोशल मीडिया साइट फेसबुक ने सोमवार को फर्जी अकाउं और स्पैम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। फेसबुक ने पहले कांग्रेस से जुड़े 687 पेज को साइट से हटाया, इसके बाद नमो एप से जुड़े 15 फेसबुक पेजों को अपने प्लेटफार्म से हटा...

नेशनल डेस्कः सोशल मीडिया साइट फेसबुक ने सोमवार को फर्जी अकाउं और स्पैम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। फेसबुक ने पहले कांग्रेस से जुड़े 687 पेज को साइट से हटाया, इसके बाद नमो एप से जुड़े 15 फेसबुक पेजों को अपने प्लेटफार्म से हटा दिया है। यह पेज आईटी फर्म सिल्वर टच से जुड़े हुए थे। यह कंपनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘नमो एप’ से जुड़ी हुई है। हालांकि कांग्रेस ने कहा कि वह इन पेजों के बारे में पुष्टि नहीं कर सकती है और पार्टी का कोई आधिकारिक पेज नहीं हटाया गया है।
PunjabKesari
फेसबुक की ओर से कहा गया है कि इन पेजों और अकाउं को फर्जी खबर चलाने के लिए नहीं, बल्कि स्पैम मैसेज के प्रसार और इनके जरिए आपस में तालमेल के साथ प्रमाणहीन बर्ताव करने के अकाउंट्स को फेसबुक और इंस्टाग्राम के प्लेटफार्म से हटाया गया है।


फेसबुक में साइबर सुरक्षा के प्रमुख नैथेनियल ग्लेशियर ने कहा कि फेसबुक ने 687 पेजों और अकाउंट्स को हटाया है। इनमें से ज्यादातर को उसकी स्वचालित प्रणाली ने पहचान करके हटा दिया। ये सभी पेज भारत में आपसी तालमेल से प्रमाणहीन बर्ताव करते पाए गए और ये सभी कांग्रेस के आईटी सेल से जुड़े व्यक्तियों के खाते हैं। उन्होंने कहा कि हमने पेज और खातों के इस नेटवर्क को हटा दिया है। फेसबुक की ओर से साफ किया गया है कि इन पेजों और अकाउंट्स को इनके कंटेंट की वजह से नहीं हटाया गया।
PunjabKesari
इसके अलावा फेसबुक ने अप्रामाणिक व्यवहार को लेकर पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा के कर्मचारियों से जुड़े 103 पेजों, ग्रुपों और एकाउंटों को हटा दिया है। इस सोशल मीडिया कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि उसने नेटवर्क द्वारा तैयार पेजों, एकाउंटों और ग्रुपों को समन्वित अप्रामाणिक व्यवहार से संबंधित फेसबुक की नीतियों का उल्लंघन करने पर हटा दिया है । उसने हटाये गये ऐसे चार असंबद्ध एवं स्पष्ट पेज, एकाउंट, ग्रुप आदि का ब्योरा साझा भी किया।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!