बादली रोड शो के दौरान बोले केजरीवाल, परिवार के बड़े बेटे की तरह काम किया

Edited By rajesh kumar,Updated: 22 Jan, 2020 01:41 PM

acted like elder son of family kejriwal

दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार ने पांच साल के कार्यकाल में शहर के लोगों के लिए बहुत कुछ किया लेकिन 70 वर्ष से लंबित पड़े काम को पूरा करने के लिए और समय चाहिए। आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार अजेश...

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार ने पांच साल के कार्यकाल में शहर के लोगों के लिए बहुत कुछ किया लेकिन 70 वर्ष से लंबित पड़े काम को पूरा करने के लिए और समय चाहिए।

PunjabKesari

आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार अजेश यादव के समर्थन में बादली विधानसभा क्षेत्र में रोड शो के दौरान केजरीवाल ने कहा हमने दिल्ली के लोगों को अधिकतम लाभ पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया... ताकि उनका जीवन समृद्ध बने। हमने बिजली-पानी मुफ्त कर दिया, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर कीं। लेकिन 70 साल से लंबित काम पांच वर्ष में पूरा नहीं हो सकता। हमें और समय चाहिए।

PunjabKesari

तालियों की गड़गड़ाहट के बीच केजरीवाल ने कहा मैंने परिवार के बड़े बेटे की तरह काम किया। बड़े बेटे के कंधे पर सबसे अधिक जिम्मेदारी होती है, उसे सबका ध्यान रखना होता है, बहनों की शादियों का खर्चा उठाना होता है, आदी। मैंने बस यही करने की कोशिश की। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर आठ फरवरी को मतदान होगा और मतगणना 11 फरवरी को की जाएगी। 

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!