CBI प्रमुख का पद संभालते ही एक्शन में आलोक वर्मा, नागेश्वर राव के ट्रांसफर आर्डर को किया निरस्त

Edited By ,Updated: 10 Jan, 2019 05:48 AM

action chief alok verma nageshwar rao s change on transfer of officers

सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा वापसी के फौरन बाद एक्शन में दिख रहे हैं। उन्होंने अंतरिम प्रमुख एम. नागेश्वर राव द्वारा किए गए कई ट्रांसफर आदेशों को रद्द कर दिया है। हालांकि कोर्ट ने कहा था कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक आलोक वर्मा कोई बड़ा...

नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सीबीआई प्रमुख के तौर पर वापसी करने वाले जांच एजेंसी के निदेशक आलोक वर्मा कार्यभार संभालते ही एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने अंतरिम प्रमुख एम. नागेश्वर राव द्वारा किए गए कई ट्रांसफर आदेशों को रद्द कर दिया है। हालांकि कोर्ट ने कहा था कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक आलोक वर्मा कोई बड़ा फैसला नहीं ले सकते हैं। गौरतलब है कि आलोक वर्मा को सरकार ने छुट्टी पर भेज दिया था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को आदेश जारी कर उन्हें पद पर बहाल कर दिया।

CBI director Alok Verma withdraws transfer orders made by M Nageswara Rao who was appointed as interim CBI Director. Section 4 and 5 of transfer orders not withdrawn. pic.twitter.com/MytrkgBf4M — ANI (@ANI) January 9, 2019

बतौर सीबीआई प्रमुख, वर्मा का कार्यकाल 31 जनवरी को खत्म हो रहा है और चयन समिति का फैसला सीबीआई में उनके बचे हुए कार्यकाल को लेकर भविष्य तय करेगा। गौरतलब है कि सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा ने 77 दिन बाद अपना कार्यभार बुधवार को संभाला था। केंद्र सरकार ने 23 अक्टूबर 2018 को देर रात आदेश जारी कर वर्मा के अधिकार वापस लेकर उन्हें जबरन छुट्टी पर भेज दिया था। इस कदम की व्यापक स्तर पर आलोचना हुई थी। इस आदेश को मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया था, जिसके बाद बुधवार को वर्मा ने कार्यभार संभाला।

 

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!