जेल में एक्टर दर्शन को मिल रहा था VIP ट्रीटमेंट, तस्वीर सामने आने के बाद 9 अधिकारियों पर गिरी गाज

Edited By Yaspal,Updated: 27 Aug, 2024 05:52 AM

actor darshan was getting vip treatment in jail 9 officials got into trouble

रेणुकास्वामी हत्या मामले में जेल में बंद कन्नड़ अभिनेता दर्शन थुगुदीपा को कथित तौर पर विशेष सुविधाएं देने पर कारागार के नौ अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है

बेंगलुरुः रेणुकास्वामी हत्या मामले में जेल में बंद कन्नड़ अभिनेता दर्शन थुगुदीपा को कथित तौर पर विशेष सुविधाएं देने पर कारागार के नौ अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। इन अधिकारियों में मुख्य जेल अधीक्षक वी शेषमूर्ति और जेल अधीक्षक मल्लिकार्जुन स्वामी शामिल हैं। यहां परप्पना अग्रहारा केंद्रीय कारागार में हाथ में कॉफी का एक मग लेकर अभिनेता के धूम्रपान करने की तस्वीर रविवार को सोशल मीडिया पर आने के बाद सोमवार को यह कार्रवाई की गई। तस्वीर में दर्शन तीन अन्य लोगों के साथ जेल परिसर के एक प्रांगण में आराम से कुर्सी पर बैठे हुए दिखायी दे रहे हैं। उनके साथ मौजूद तीन लोगों में से दो कथित तौर पर अपराधी हैं।

कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने सोमवार को बताया कि जिन अन्य अधिकारियों को निलंबित किया गया है उनमें जेलर शरण बसप्पा अमिनगाद और प्रभु एस खंडेलवाल, सहायक जेलर एल एस कुप्पेस्वामी, श्रीकांत तलवार, हेड वार्डर वेंकप्पा, संपत कुमार और वार्डर के. बसप्पा शामिल हैं। उन्होंने बताया कि नए जेल अधीक्षक को ‘‘ड्यूटी में लापरवाही'' की ऐसी घटनाओं से सख्ती से निपटने के लिए कहा जाएगा। परमेश्वर ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में आने के तुरंत बाद उन्होंने पुलिस महानिदेशक को जांच करने का निर्देश दिया जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के एक दल ने जेल का निरीक्षण किया। उनकी जांच में दर्शन को विशेष सुविधाएं देने में अधिकारियों की संलिप्तता पायी गई।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जेल एवं सुधार सेवाएं) मालिनी कृष्णमूर्ति ने कहा कि जेल परिसर में मोबाइल फोन और सिगरेट के इस्तेमाल और जेल के अंदर इन वस्तुओं की तस्करी के संबंध में तीन प्राथमिकी दर्ज की गई हैं। कृष्णमूर्ति ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘दर्शन इसमें एक पक्षकार हैं। प्राथमिकी में जेल अधिकारियों और इन वस्तुओं का इस्तेमाल करने वालों को आरोपी के रूप में शामिल किया गया है। भारतीय पुलिस सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी इसकी जांच करेंगे।''

कृष्णमूर्ति ने कहा कि शुरुआती जांच के आधार पर यह घटना 22 अगस्त की शाम की है। उन्होंने कहा कि यह चिंता का विषय है कि राज्य की जेलों में सीसीटीवी कैमरे और ‘जैमर' लगे होने के बावजूद ऐसी घटनाएं होती हैं। इस हत्याकांड के संबंध में दर्शन के साथ उनकी मित्र पवित्रा गौड़ा समेत कुल 17 लोग न्यायिक हिरासत में हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अभिनेता के 33 वर्षीय प्रशंसक रेणुकास्वामी ने गौड़ा को अश्लील संदेश भेजे थे जिससे नाराज होकर दर्शन ने कथित तौर पर उसकी हत्या की साजिश रची। उसका शव नौ जून को यहां सुमनहल्ली में एक नाले के समीप मिला था।

चित्रदुर्ग में दर्शन के ‘फैन क्लब' में शामिल एक आरोपी राघवेंद्र यहां आर आर नगर में रेणुकास्वामी को अभिनेता से मिलवाने के बहाने लेकर आया था। वहां रेणुकास्वामी को कथित तौर पर प्रताड़ित किया गया और उसकी हत्या कर दी गयी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, चित्रदुर्ग के रहने वाले रेणुकास्वामी की कई चोटों के परिणामस्वरूप खून बहने के कारण मौत हो गयी थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मामले में गौड़ा आरोपी नंबर एक है। सूत्रों ने दावा किया कि जांच से यह साबित हो गया है कि उसने अन्य आरोपियों को उकसाया, उनके साथ साजिश रची और अपराध में भाग लिया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!