कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने नए सेनाप्रमुख से कहा : बातें कम, काम ज्यादा कीजिए

Edited By Pardeep,Updated: 12 Jan, 2020 10:40 PM

adhir ranjan chaudhary told the new army chief less talk do more work

नए सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे के आदेश मिलने पर पाक अधिकृत कश्मीर वापस लेने के लिये तैयार होने संबंधी बयान के एक दिन बाद लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने रविवार को जनरल से कहा कि “बातें कम, काम ज्यादा” करें। विपक्षी नेता ने ट्वीट...

नई दिल्लीः नए सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे के आदेश मिलने पर पाक अधिकृत कश्मीर वापस लेने के लिये तैयार होने संबंधी बयान के एक दिन बाद लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने रविवार को जनरल से कहा कि “बातें कम, काम ज्यादा” करें।
PunjabKesari
विपक्षी नेता ने ट्वीट कर कहा, “नए सेना प्रमुख, संसद ने 1994 में ही पीओके पर सर्वसम्मत से प्रस्ताव पारित किया था, सरकार कार्रवाई करने के लिये स्वतंत्र है और निर्देश दे सकती है।” उन्होंने आगे कहा, “अगर आप पाक अधिकृत कश्मीर में कार्रवाई करने के इतने इच्छुक हैं तो मैं सुझाव दूंगा कि आप सीडीएस और पीएमओइंडिया से बात करें। बातें कम, काम ज्यादा।” 

चौधरी की यह प्रतिक्रिया कांग्रेस के उस बयान के एक दिन बाद आई है जिसमें उसने कहा था कि वह सेना पर टिप्पणी नहीं करती। पाक अधिकृत कश्मीर पर सेना प्रमुख की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने कहा कि यह क्षेत्र भारत का अभिन्न हिस्सा था और संसद के दोनों सदनों में ऐसा संकल्प व्यक्त किया गया था। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!