शिवसेना का ऐतिहासिक दिन, मुंबई की वर्ली सीट से आदित्‍य ठाकरे ने भरा नामांकन

Edited By vasudha,Updated: 03 Oct, 2019 02:53 PM

aditya thackeray arrived to nominate for worli seat

महाराष्ट्र की प्रमुख राजनीतिक पार्टी शिवसेना का पांच दशक बाद इतिहास बदलने जा रहा है। पहली बार ठाकरे परिवार का कोई सदस्य सियासी मैदान में उतरने जा रहा है। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बेटे और युवा विंग के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे आज महाराष्ट्र विधानसभा...

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र की प्रमुख राजनीतिक पार्टी शिवसेना का पांच दशक बाद इतिहास बदलने जा रहा है। पहली बार ठाकरे परिवार का कोई सदस्य सियासी मैदान में उतरा है। शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बेटे और युवा विंग के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को मुंबई के वर्ली विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया।  

PunjabKesari

आदित्य ने निर्वाचन अधिकारी को नामांकन पत्र सौंपा। उनके साथ उनके पिता एवं शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और मां रश्मि भी थीं। इसके पहले शिवसेना कार्यकर्ताओं ने रोड शो भी किया। नामांकन दाखिल करने से पहले, 29 वर्षीय आदित्य ने शिवसेना संस्थापक एवं दादा दिवंगत बाल ठाकरे से आशीर्वाद मांगा। उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह अपने बेटे की जीत के प्रति आश्वस्त हैं।
PunjabKesari

उद्धव ठाकरे ने कहा कि मेरे पिता (बाल ठाकरे) कहते थे कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। मैं भी कहता हूं कि मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा। लेकिन यह (आदित्य) नयी पीढ़ी है, जो राज्य को आगे ले जाएगी। आदित्य ठाकरे मुंबई में मेगा रोड शो करने के बाद पर्चा भरने पहुंचे। यह रोड शो मुंबई के लोअर परेल इलाके से शुरू हुआ जहां  हजारों की संख्या में शिवसैनिक जमा हुए। पूरे रोड शो के दौरान समर्थक ढोल और नगाड़े बजे। बता दें कि वर्ली विधानसभा सीट को शिवसेना का गढ़ माना जाता है। यहां से 2014 में शिवसेना उम्मीदवार सुनील शिंदे ने एनसीपी के कद्दावर नेता सचिन अहीर को हराया था और अब सचिन अहीर ने सेना का दामन थाम लिया है तो ये साफ है कि अदित्य ठाकरे की राह काफी आसान रहने वाली है। 

PunjabKesari

गौरतलब है कि दिवंगत बाल ठाकरे द्वारा 1966 में शिवसेना की स्थापना किए जाने के बाद से ठाकरे परिवार से किसी भी सदस्य ने कोई चुनाव नहीं लड़ा है या वे किसी भी संवैधानिक पद पर नहीं रहे है। उद्धव के चचेरे भाई और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे ने 2014 में राज्य में हुए विधानसभा चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा जताई थी। हालांकि उन्होंने बाद में अपना मन बदल लिया था। ऐसे में ठाकरे परिवार से चुनाव लड़ने वाले आदित्य पहले सदस्य बन गए हैं। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!