मौसम विभाग की एडवायजरी, 27 अक्तूबर तक गोवा न आएं पर्यटक

Edited By Yaspal,Updated: 25 Oct, 2019 05:18 AM

advisory of meteorological department tourists do not come to goa till oct 27

मौसम विभाग ने गोवा जाने वाले पर्यटकों के लिए एडवायजरी की है। मौसम विभाग ने कहा कि वो 27 अक्तूबर तक राज्य में घूमने के लिए न आएं। विभाग ने कहा कि राज्य में इस दौरान भारी बारिश होने की संभावना है। विभाग ने...

नेशनल डेस्कः मौसम विभाग ने गोवा जाने वाले पर्यटकों के लिए एडवायजरी की है। मौसम विभाग ने कहा कि वो 27 अक्तूबर तक राज्य में घूमने के लिए न आएं। विभाग ने कहा कि राज्य में इस दौरान भारी बारिश होने की संभावना है। विभाग ने पूरे राज्य में रेड अलर्ट जारी कर दिया है।
PunjabKesari
अरब सागर में बने चक्रवात के चलते अगले चार दिन (24 से 27 अक्तूबर) तक भारी बारिश होगी। गुरुवार को गोवा में 90 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। अधिकारी ने बताया कि राज्य में पहली अक्टूबर से अब तक 144 फीसद मानसूनी बारिश दर्ज की गई है।
PunjabKesari
आईएमडी के गोवा निदेशक डॉ. कृष्णमूर्ति पडगलवारने कहा कि चक्रवात पूर्व-उत्तरपूर्वी दिशा में अग्रसर हो रहा है, जिससे तटीय इलाके में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। शुक्रवार से देश के दक्षिणी इलाकों में ये गतिविधियां शुरू हो जाएंगी। वहीं कुछ स्थानों पर भारी बारिश के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। एजेंसी की मानें तो उत्तरपूर्वी मॉनसून के कारण बीते 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु के दक्षिणी जिलों में भारी बारिश हुई है।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!