IPO GMP drops: सोमवार को निवेशकों को बड़ा झटका! 5430 करोड़ रुपये का ये IPO लिस्टिंग कैप प्राइस से नीचे गिरने का अनुमान

Edited By Anu Malhotra,Updated: 02 Nov, 2024 06:30 PM

afcons infrastructure ipo gmp drops below issue price

शापूरजी पल्लोनजी ग्रुप की इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी Afcons Infrastructure का 5430 करोड़ रुपये का IPO 25 अक्टूबर को खुलकर 29 अक्टूबर को बंद हुआ। यह इश्यू 1250 करोड़ रुपये मूल्य के 2.7 करोड़ नए शेयरों का फ्रेश इश्यू और 4180 करोड़ रुपये मूल्य के 9.03 करोड़...

नेशनल डेस्क: शापूरजी पल्लोनजी ग्रुप की इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी Afcons Infrastructure का 5430 करोड़ रुपये का IPO 25 अक्टूबर को खुलकर 29 अक्टूबर को बंद हुआ। यह इश्यू 1250 करोड़ रुपये मूल्य के 2.7 करोड़ नए शेयरों का फ्रेश इश्यू और 4180 करोड़ रुपये मूल्य के 9.03 करोड़ ऑफर फॉर सेल शेयरों का संयोजन था। इसके प्रमोटर गोस्वामी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड, शापूरजी पल्लोनजी एंड कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, और फ्लोरेट इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड हैं।

सब्सक्रिप्शन स्थिति
Afcons Infrastructure IPO को 2.77 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जिसमें रिटेल श्रेणी में 0.99 गुना, एनआईआई श्रेणी में 5.31 गुना और क्यूआईबी श्रेणी में 3.99 गुना सब्सक्राइब किया गया। कंपनी के शेयर 4 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।

जीएमपी का रुझान
मार्केट एनालिस्ट्स के अनुसार, अनलिस्टेड मार्केट में एफकॉन्स का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) -3 रुपये है, जिससे इसकी लिस्टिंग कैप प्राइस 463 रुपये के मुकाबले 460 रुपये पर होने का संकेत मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि 20 अक्टूबर को इसका जीएमपी 225 रुपये था, जो धीरे-धीरे घटता गया और आईपीओ बंद होने के समय शून्य पर आ गया।

कंपनी की विशिष्टता और उपलब्धियाँ
Afcons  इन्फ्रास्ट्रक्चर का घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कॉम्प्लेक्स और चुनौतीपूर्ण EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट, कंस्ट्रक्शन) परियोजनाओं का सफल ट्रैक रिकॉर्ड है। फिच की रिपोर्ट और 2023 की ENR रैंकिंग के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय राजस्व के आधार पर यह भारत की अग्रणी इंफ्रास्ट्रक्चर फर्म में से एक है। कंपनी पांच प्रमुख वर्टिकल - मैरिन एंड इंडस्ट्रियल, सरफेस ट्रांसपोर्ट, अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर, हाइड्रो एंड अंडरग्राउंड, और ऑयल एंड गैस में काम करती है।

वित्तीय प्रदर्शन
मार्च 2024 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए, एफकॉन्स का राजस्व पिछले वर्ष के 12,637 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,267 करोड़ रुपये हो गया। कर के बाद लाभ भी 411 करोड़ रुपये से बढ़कर 450 करोड़ रुपये हो गया।

इश्यू मैनेजर्स
IPO के बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स में आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स, जेफरीज इंडिया, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया), नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स शामिल हैं।

प्रतिस्पर्धा
एफकॉन्स का प्रतिस्पर्धात्मक मूल्यांकन एलएंडटी, केईसी इंटरनेशनल, कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल और दिलीप बिल्डकॉन जैसी कंपनियों के साथ किया जा रहा है, जो इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में प्रमुख नाम हैं।

Afcons की इस लिस्टिंग के माध्यम से भारतीय इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में इसकी मजबूत उपस्थिति को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!