10 वर्ष बाद श्री अमरनाथ यात्रा होगी 60 दिन की

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 16 May, 2018 12:53 PM

after 10 years amarnath yatra will be 60 days

बाबा बर्फानी जी के लिए जाने वाली श्री अमरनाथ यात्रा करोड़ों भारतीयों की आस्था का केन्द्र ही नहीं बल्कि जम्मू-कश्मीर के सभी धर्म के लोगों को एक भावनात्मक बंधन में बांधने व भाईचारा मजबूत करने का माध्यम भी है। भारी कठिनाइयों, मौसम की परवाह न करते हुए...

गोराया (छाबड़ा, गुलशन): बाबा बर्फानी जी के लिए जाने वाली श्री अमरनाथ यात्रा करोड़ों भारतीयों की आस्था का केन्द्र ही नहीं बल्कि जम्मू-कश्मीर के सभी धर्म के लोगों को एक भावनात्मक बंधन में बांधने व भाईचारा मजबूत करने का माध्यम भी है। भारी कठिनाइयों, मौसम की परवाह न करते हुए शिवभक्त यहां नतमस्तक होने पहुंचते हैं।

PunjabKesari

बाबा भोलेनाथ भंडारी के भक्त सही अर्थों में देश की एकता और अखंडता के ध्वजवाहक हैं जो अपनी इस यात्रा के दौरान वहां के होटलों, टैंटों आदि में ठहरते और वापसी में वहां से मेवे, शालें, केसर, फल आदि खरीदने पर अच्छी-खासी रकम खर्च करते हैं। इस यात्रा के दौरान स्थानीय घोड़े वाले, पिट्ठू पालकी वाले कड़ी मेहनत कर अच्छी कमाई करते हैं। इस यात्रा से जम्मू-कश्मीर सरकार को भी करोड़ों की आमदन होती है।

PunjabKesari
श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड द्वारा यात्रा की अवधि बढ़ाने का निर्णय काफी अच्छा है जिसका असर श्रद्धालुओं की संख्या पर भी पड़ेगा। 10 वर्षों में शिवभक्तों के लिए यह पहला अवसर है कि यात्रा 60 दिन यानी 28 जून से शुरू होकर 26 अगस्त तक चलेगी। गत वर्ष यह यात्रा मात्र 40 दिन चली थी तथा श्रद्धालुओं की संख्या मात्र 2.60 लाख थी। कभी यह संख्या 6.70 लाख तक पहुंच गई थी। अगर इस बार अलगाववादियों एवं कट्टरपंथियों ने अमरनाथ यात्रा में विघ्न न डाली तो इस बार यह संख्या 5 लाख तक पहुंच सकती है।

PunjabKesari

इस बार 1 मार्च से देशभर के लगभग 437 बैंकों की शाखाओं में यात्री पंजीकरण शुरू हो गया है। पंजाब नैशनल बैंक, जम्मू-कश्मीर बैंक और यश बैंक की शाखाओं को पंजीकरण करने का अधिकार दिया गया है। अगर यह सुविधा अन्य और बैंकों में भी दी जाती तो अच्छा होता। 75 वर्ष से अधिक आयु वाले को यात्रा की अनुमति नहीं होगी, यह एक सराहनीय कदम है।


श्री अमरनाथ यात्रा पर आने वाले यात्रियों को उपलब्ध करवाई जाएंगी घर जैसी सुविधाएं : विजय शर्मा

PunjabKesari
28 जून से प्रारंभ होने जा रही पावन श्री अमरनाथ यात्रा के संबंध में यात्रा मार्ग में भंडारा लगाने वाली धार्मिक संस्था शिव शक्ति सेवा मंडल शाखा गोराया की एक महत्वपूर्ण बैठक मंडलाध्यक्ष विजय शर्मा मोरावालिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। 


विजय शर्मा ने श्री अमरनाथ यात्रा के प्रचार एवं प्रसार हेतु प्रकाशित की गई धार्मिक सामग्री का विमोचन करते हुए बताया कि उनकी संस्था की ओर से इस वर्ष श्री अमरनाथ यात्रियों की सेवा हेतु 33वां विशाल भंडारा यात्रा के मुख्य आधार पर शिविर बालटाल में लगाया जा रहा है। यहां यात्रा पर आने वाले प्रत्येक यात्री को शुद्ध सात्विक वैष्णो भोजन के साथ-साथ अन्य कई घर जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।  बाबा बर्फानी हिमशिवलिंग रूप में श्री अमरनाथ गुफा में विराजमान हो चुके हैं। इस अवसर पर उनके साथ कृष्ण लाल बत्तरा, गोल्डी बत्तरा, विजय शर्मा एफ.सी.आई., गोपाल कृष्ण गोपी, विवेक गुप्ता, राजिन्द्र राजू, राजेश बजाज, मनोहर कालड़ा, अशोक गुगनानी, नरेश कुमार, पवन शर्मा, रोशन अब्बी, रोमी छाबड़ा, अशोक पांडे, मोनू बत्तरा, विजय छाबड़ा व अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!