11 साल बाद फिर सुप्रीम कोर्ट ने CBI को 'पिंजरे का तोता' कहा, अदालत बोली- इस धारणा से बाहर निकले एजेंसी

Edited By Yaspal,Updated: 13 Sep, 2024 06:04 PM

after 11 years the supreme court again called cbi a  caged parrot

सीबीआई को ‘पिंजड़े में बंद तोता' बताने संबंधी सुप्रीम कोर्ट की 2013 की टिप्पणी शुक्रवार को एक बार फिर एजेंसी के लिए उस वक्त परेशानी का सबब बन गई, जब शीर्ष अदालत ने कहा कि जांच एजेंसी के लिए यह ‘‘आवश्यक'' है कि उसे ‘‘पिंजरे में बंद तोता'' की धारणा से...

नई दिल्लीः सीबीआई को ‘पिंजड़े में बंद तोता' बताने संबंधी उच्चतम न्यायालय की 2013 की टिप्पणी शुक्रवार को एक बार फिर एजेंसी के लिए उस वक्त परेशानी का सबब बन गई, जब शीर्ष अदालत ने कहा कि जांच एजेंसी के लिए यह ‘‘आवश्यक'' है कि उसे ‘‘पिंजरे में बंद तोता'' की धारणा से बाहर निकलना चाहिए। अदालत आर. एम. लोढ़ा (अब रिटायर) की अध्यक्षता वाली शीर्ष अदालत की पीठ ने मई 2013 में कोयला घोटाला मामले की सुनवाई करते हुए सीबीआई को ‘‘मालिक की आवाज में बोलने वाला पिंजरे में बंद तोता'' करार दिया था। अदालत ने आबकारी नीति 'घोटाले' के संबंध में सीबीआई द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के एक मामले में शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी।

जस्टिस भुइयां ने एक अलग फैसला लिखते हुए कहा कि कानून के शासन द्वारा संचालित एक क्रियाशील लोकतंत्र में धारणा मायने रखती है और एक जांच एजेंसी को सभी प्रकार के संदेह से परे होना चाहिए। उन्होंने केजरीवाल को जमानत देते हुए अपने 31 पृष्ठ के फैसले में कहा, ‘‘कुछ वर्ष पहले ही इस अदालत ने सीबीआई की आलोचना करते हुए उसकी तुलना पिंजरे में बंद तोते से की थी। यह जरूरी है कि सीबीआई ‘पिंजरे में बंद तोते की धारणा' से बाहर निकले। धारणा यह होनी चाहिए कि सीबीआई ‘पिंजरा में बंद तोता' नहीं, बल्कि स्वतंत्र जांच एजेंसी है।''

जस्टिस भुइयां ने कहा कि सीबीआई देश की एक प्रमुख जांच एजेंसी है और यह लोगों के हित में है कि वह न केवल पारदर्शी हो, बल्कि ऐसा (पारदर्शी) प्रतीत भी हो। उन्होंने कहा, ‘‘कानून का शासन हमारे संवैधानिक गणराज्य की एक बुनियादी विशेषता है, जो यह अनिवार्य बनाता है कि जांच निष्पक्ष, पारदर्शी और न्यायसंगत होनी चाहिए। इस अदालत ने बार-बार इस बात पर जोर दिया है कि निष्पक्ष जांच भारत के संविधान के अनुच्छेद 20 और 21 के तहत आरोपी व्यक्ति का मौलिक अधिकार है।''

जस्टिस भुइयां ने कहा कि जांच न केवल निष्पक्ष होनी चाहिए, बल्कि निष्पक्ष दिखनी भी चाहिए तथा ऐसी धारणा को दूर करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाना चाहिए कि जांच निष्पक्ष नहीं हुई तथा गिरफ्तारी दमनात्मक एवं पक्षपातपूर्ण तरीके से की गई। जस्टिस भुइयां की ‘‘पिंजरे में बंद तोता'' वाली टिप्पणी ने मई 2013 में कोयला घोटाला मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट द्वारा की गई इसी प्रकार की टिप्पणियों की यादें ताजा कर दीं। सुप्रीम कोर्ट ने कोयला घोटाले की जांच रिपोर्ट का मूल स्वरूप बदलने के लिए सीबीआई और अन्य की आलोचना की थी।

जस्टिस लोढ़ा की अध्यक्षता वाली पीठ ने टिप्पणी की थी कि सीबीआई एक ‘‘पिंजरे में बंद तोता'' की तरह है। इसने यह भी कहा था कि सरकार को सीबीआई को बाहरी प्रभाव से बचाने के लिए एक कानून लाने का प्रयास करना चाहिए। वर्ष 2013 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा की गई ‘‘पिंजरे में बंद तोता'' संबंधी टिप्पणी का तत्कालीन विपक्षी दलों ने भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली तत्कालीन संप्रग सरकार पर निशाना साधने के लिए इस्तेमाल किया था।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!