कोरोना के बाद दिल्ली को करना पड़ सकता है जलसंकट का सामना

Edited By Yaspal,Updated: 05 May, 2021 07:06 PM

after corona delhi may have to face water shortage

देश की राजधानी दिल्ली एक ओर कोविड मामलों से बेहाल है। ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीज लगातार दम तोड़ रहे हैं। इस बीच दिल्ली के कई हिस्सों में 6 मई से 8 मई तक जल संकट के हालात बन सकते हैं क्योंकि यमुना से कच्चे पानी की आपूर्ति में

नेशनल डेस्कः देश की राजधानी दिल्ली एक ओर कोविड मामलों से बेहाल है। ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीज लगातार दम तोड़ रहे हैं। इस बीच दिल्ली के कई हिस्सों में 6 मई से 8 मई तक जल संकट के हालात बन सकते हैं क्योंकि यमुना से कच्चे पानी की आपूर्ति में भारी कमी होने की संभावना है। बुधवार को जारी दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के नोटिस के मुताबिक, " वजीराबाद में यमुना नदी का जलस्तर 674.5 फीट के मानक स्तर के मुकाबले 667.20 फीट तक घट गया है।

डीजेबी ने कहा कि वजीराबाद तालाब में जलस्तर के घटने और हरियाणा से यमुना में कच्चा पानी कम छोड़े जाने के कारण वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला स्थित जल शोधन संयंत्रों में पानी का उत्पादन बंद हो गया है, इसलिए जलापूर्ति 6 से 8 मई तक प्रभावित हो सकती है। इसी तरह, जब  तक तालाब का इसी तरह, जब तक तालाब का स्तर सामान्य नहीं हो जाता, पानी की किल्लत बनी रह सकती है।

डीजेबी के अनुसार, प्रभावित होने वाले क्षेत्र हैं- सिविल लाइंस, हिंदू राव अस्पताल और आसपास के क्षेत्र, कमला नगर, शक्ति नगर और आसपास के क्षेत्र, करोलबाग, पहाड़गंज और एनडीएमसी क्षेत्र, ओल्ड और न्यू राजेंद्र नगर, पूर्वी और पश्चिमी पटेल नगर, बलजीत नगर, प्रेम नगर, इंद्रपुरी सहित अन्य।

इसी तरह, दक्षिणी दिल्ली के इलाकों में ग्रेटर कैलाश, साउथ एक्सटेंशन, कालकाजी, गोविंदपुरी, अमर कॉलोनी, तुगलकाबाद, संगम विहार, अंबेडकरनगर, प्रह्लादपुर और आसपास के इलाके प्रभावित होंगे। दिल्ली के अन्य हिस्सों में, रामलीला मैदान, दिल्ली गेट, सुभाष पार्क, मॉडल टाउन, गुलाबी बाग, पंजाबी बाग, जहांगीरपुरी, मूलचंद, बुराडी और आसपास के क्षेत्रों और छावनी इलाके के कुछ हिस्सों में जलापूर्ति प्रभावित होने की संभावना है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!