दशहरे के बाद कई विभाग छोड़ सकते हैं पर्रिकर: केन्द्रीय मंत्री

Edited By shukdev,Updated: 12 Oct, 2018 06:06 PM

after dussehra several departments can leave parrikar union minister

केन्द्रीय मंत्री श्रीपद नाइक ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली के एम्स में इलाज करवा रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर दशहरे के बाद अपने ‘बहुत से’ विभागों की जिम्मेदारी से मुक्त हो सकते हैं। नई दिल्ली के एम्स में अग्नाशय की बीमारी का इलाज करा रहे...

पणजी: केन्द्रीय मंत्री श्रीपद नाइक ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली के एम्स में इलाज करवा रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर दशहरे के बाद अपने ‘बहुत से’ विभागों की जिम्मेदारी से मुक्त हो सकते हैं। नई दिल्ली के एम्स में अग्नाशय की बीमारी का इलाज करा रहे पर्रिकर ने अपने पार्टी नेताओं और साथ ही सहयोगी दलों के साथ बैठकें की हैं ताकि उनकी सरकार सुचारू तरीके से चल सके।

पर्रिकर से मुलाकात करने वाले सत्तारूढ़ भाजपा और सहयोगी दलों के नेताओं ने बीमार मुख्यमंत्री से अलग अलग मुलाकात की। उन्होंने गोवा में नेतृत्व परिवर्तन की किसी संभावना से इनकार किया। केन्द्रीय आयुष राज्य मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नाइक ने बताया कि इन बैठकों में पर्रिकर ने गोवा में शासन की समीक्षा की। नाइक गोवा भाजपा कोर कमेटी के सदस्य हैं। उन्होंने शुक्रवार सबेरे अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (एम्स) में पर्रिकर से मुलाकात की थी। भाजपा की गोवा इकाई के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद विनय तेंदुलकर भी बैठक में उपस्थित थे।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा, ‘नेतृत्व परिवर्तन के बारे में कोई चर्चा नहीं हुई। पर्रिकर स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं और वह मुख्यमंत्री बने रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री के दिवाली के दौरान एम्स से गोवा वापस आने की संभावना है।’ नाइक ने कहा कि बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्रियों को अतिरिक्त विभाग सौंपने पर भी चर्चा हुई। भाजपा के गठबंधन सहयोगी गोवा फारवर्ड पार्टी के नेता एवं राज्य के कृषि मंत्री विजय सरदेसाई ने कहा कि पर्रिकर अपने कई विभाग छोडऩा चाहते हैं।

सरदेसाई ने कहा, ‘यह बेहद साफ है कि मुख्यमंत्री के पास जो विभाग हैं उनमें से ढेर सारे विभाग वह छोडऩा चाहते हैं। यही कारण है कि उन्होंने हम (सहयोगी पाॢटयों) से बात की। हम (विभाग वितरण) यह घटनाक्रम संभवत: दशहरे के बाद देख सकेंगे।’

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!