SC से मिली बड़ी जीत के बाद एक्शन में केजरीवाल, अफसरों को किया तलब

Edited By vasudha,Updated: 07 Jul, 2018 10:30 PM

after getting delhi rights kejriwal in action

सुप्रीम कोर्ट से अधिकार मिलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक्शन में दिखाई दे रहे हैं। शनिवार को वह उत्तर-दक्षिण दिल्ली के किराड़ी में जन सुविधाओं के निरीक्षण करने पहुंचे...

नेशनल डेस्क: नेशनल डेस्क: सुप्रीम कोर्ट से अधिकार मिलने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक्शन में दिखाई दे रहे हैं। शनिवार को वह उत्तर-दक्षिण दिल्ली के किराड़ी में जन सुविधाओं के निरीक्षण करने पहुंचे। जिस दौरान शिकायतें मिलने पर उन्होंने फौरन अफसरों को तलब किया और सस्पेंड करने की चेतावनी दे दी। इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की कि उनकी सरकार शहर की सभी अनाधिकृत कॉलोनियों में सड़कों और नालों के निर्माण के लिए 15 दिन के अंदर कोष आबंटित कर देगी।
 PunjabKesari
अनाधिकृत कॉलोनियों के अपने दौरे के दौरान केजरीवाल ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी बातें सुनीं। लोगों की शिकायतें सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को चेताया कि ‘‘ घटिया ’’ काम के लिए उन्हें निलंबित किया जा सकता है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि लोग अनाधिकृत कॉलोनियों में नारकीय स्थितियों में रहते हैं। उन्हें सम्मानित और बेहतर जीवन देने के लिए दिल्ली के सभी अनाधिकृत कॉलोनियों में सड़क और नालों के लिए अगले 15 दिन में कोष आबंटित किए जाएंगे। काम युद्धस्तर पर शुरू होगा और रोजाना कार्य प्रगति पर निगाह रखी जाएगी। 
PunjabKesari
स्थल निरीक्षण शुरू करने से पहले केजरीवाल ने कहा कि सड़क, नाले और सीवर प्रदान करने के लिए अब अनाधिकृत कॉलोनियों में विकास कार्य को गति दी जाएगी। मुख्यमंत्री के साथ आप विधायक रितुराज झा और अधिकारी थे। उन्होंने ब्रज विहार और करण विहार पार्ट 2 में सड़क और नाला निर्माण का जायजा लिया। जब स्थानीय लोगों ने एक नाले के निर्माण की खराब क्वालिटी की शिकायत की तो मुख्यमंत्री ने नाले के निर्माण में लगी ईंटों की गुणवत्ता की जांच के आदेश दिए।  

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!