12,000 फुट की ऊंचाई पर जवानों से मिलकर बोले राजनाथ, आपके धैर्य और साहस को सलाम

Edited By Seema Sharma,Updated: 04 Jun, 2019 08:26 AM

after met the soldiers in siachen rajnath says salute your patience and courage

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पदभार संभालने के 2 दिन बाद सोमवार को सेना का हौसला बढ़ाने के लिए दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन का दौरा किया और 12,000 फुट की ऊंचाई पर विषम परिस्थितियों में सीमा की रक्षा कर रहे जवानों से बातचीत की।

श्रीनगर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पदभार संभालने के 2 दिन बाद सोमवार को सेना का हौसला बढ़ाने के लिए दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन का दौरा किया और 12,000 फुट की ऊंचाई पर विषम परिस्थितियों में सीमा की रक्षा कर रहे जवानों से बातचीत की। जवानों से मुलाकात के बाद राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया कि सियाचिन का दौरा करने और वहां तैनात सेना के जवानों के धैर्य और साहस को क़रीब से देखने के बाद मेरा यह संकल्प और दृढ़ हुआ है कि अपने कार्यकाल के दौरान सीमाओं की सुरक्षा और राष्ट्र रक्षा से जुड़े मेरे हर फैसले के केंद्र में इस देश की सेनाओं के जवान रहेंगे।
PunjabKesari

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत और उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ रणबीर सिंह के साथ सियाचिन पहुंचे राजनाथ सिंह ने जवानों की बहादुरी को सलाम किया और कहा कि वह देश की रक्षा कर रहे इन जवानों के माता-पिता को व्यक्तिगत रूप से पत्र लिखकर उनके बेटों को देश सेवा में भेजने के लिए धन्यवाद देंगे। राजनाथ सिंह ने सियाचिन युद्ध स्मारक पर पुष्पमाला भी चढ़ाई। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे सियाचिन में सेवारत अपने सभी सैनिकों पर गर्व है जो हमारी मातृभूमि की रक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। कराकोरम रेंज में स्थित सियाचिन ग्लेशियर दुनिया का सबसे ऊंचा सैन्य क्षेत्र है जहां जवानों को अत्यधिक सर्दी और तेज हवाओं का सामना करना पड़ता है। सर्दियों में ग्लेशियर पर भूस्खलन और हिमस्खलन आम बात है। यहां तापमान शून्य से 60 डिग्री सैल्सियस नीचे तक चला जाता है।
PunjabKesari
रक्षा मंत्री ने कहा कि 1100 से अधिक जवान सियाचिन ग्लेशियर की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान दे चुके हैं। उन्होंने कहा ति राष्ट्र सदैव उनकी सेवा और बलिदान का ऋणी रहेगा।’’ रक्षा मंत्री के तौर पर दिल्ली के बाहर अपने पहले दौरे में राजनाथ सिंह ने क्षेत्र के शीर्ष फील्ड कमांडरों के साथ सियाचिन में सुरक्षा तैयारियों का जायजा भी लिया। बाद में वह पाकिस्तान द्वारा किसी तरह की प्रतिकूल स्थिति पैदा करने पर भारत के निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए यहां बदामीबाग कैंट में चिनार कोर के मुख्यालय पहुंचे। राजनाथ सिंह से पहले रक्षा मंत्री रहे शरद पवार, जॉर्ज फर्नांडीज, मुलायम सिंह यादव और निर्मला सीतारमण ने भी सियाचिन का दौरा किया था।
PunjabKesari

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!