राहुल के बाद कमलनाथ बोल रहे हैं पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की भाषा : विजयवर्गीय

Edited By Pardeep,Updated: 20 Feb, 2020 10:59 PM

after rahul kamal nath is speaking the language of pakistani prime minister

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने के लिए बृहस्पतिवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की आलोचना करते हुए कहा कि ‘‘कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरह कमलनाथ भी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान...

रायपुरः भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने के लिए बृहस्पतिवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की आलोचना करते हुए कहा कि ‘‘कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरह कमलनाथ भी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की जुबान बोल रहे हैं।''
PunjabKesari
विजयवर्गीय निजी समारोह में हिस्सा लेने के लिए स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा रायपुर में पहुंचने के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे। सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खुलासा करने से जुड़े कमलनाथ की टिप्पणी को लेकर एक सवाल पर विजयवर्गीय ने कहा, ‘‘मुझे समझ नहीं आता कि अब तक राहुलजी इमरान (खान) भाई की भाषा बोल रहे थे और अब कमलनाथजी भी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की भाषा बोल रहे हैं। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।''
PunjabKesari
भाजपा नेता ने कहा, ‘‘ हमारे जांबाज सैनिकों के शौर्य पर सवाल उठाना ठीक बात नहीं। मैं कमलनाथजी के बयान की निंदा करता हूं। '' कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पाकिस्तान में किए गये सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत देश की जनता को दें। कमलनाथ ने कहा कि अपनी सरकार की असफलताओं को छिपाने एवं राजनीतिक फायदे के लिए मोदी सरकार राष्ट्रवाद का मुद्दा उठाती है, लेकिन देश की जनता अब सब समझ गई है और इससे अब गुमराह नहीं होने वाली।
PunjabKesari
कमलनाथ मध्यप्रदेश में अपने गृह नगर छिंदवाड़ा के पास उमरहर गांव में 30 लाख रुपए की लागत से बनी गौशाला का लोकार्पण करने के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। कमलनाथ ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘याद है आपको जब (पूर्व प्रधानमंत्री) इंदिरा गांधी की सरकार थी, तब 90,000 पाकिस्तानी जवानों ने सरेंडर (आत्मसमर्पण) किया था। ये उसकी बात नहीं करेंगे।'' उन्होंने आगे कहा, ‘‘(मोदी) कहते हैं हमने सर्जिकल स्ट्राइक की। कौन सी सर्जिकल स्ट्राइक की? देश को कुछ तो बताइए।''

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!