एक ही दिन में ममता को दूसरा बड़ा झटका, शुभेंदु के बाद अब विधायक जितेंद्र तिवारी ने दिया सभी पदों से

Edited By Yaspal,Updated: 17 Dec, 2020 05:58 PM

after shubhendu now mla jitendra tiwari resigns from all posts

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों से पहले दिन-प्रतिदिन के राजनीतिक घटनाक्रमों की कड़ी में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के बागी नेता शुभेंदु अधिकारी के बाद अब विधायक जितेंद्र तिवारी ने इस्तीफा दे दिया है। तिवारी ने आसनसोल नगर निगम प्रमुख के पद से इस्तीफा...

नेशनल डेस्कः पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों से पहले दिन-प्रतिदिन के राजनीतिक घटनाक्रमों की कड़ी में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के बागी नेता शुभेंदु अधिकारी के बाद अब विधायक जितेंद्र तिवारी ने इस्तीफा दे दिया है। तिवारी ने आसनसोल नगर निगम प्रमुख के पद से इस्तीफा दिया। कुछ दिन पहले ही उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार को एक पत्र लिखकर इस औद्योगिक शहर को केन्द्रीय कोष से वंचित रखने का आरोप लगाया था।

अधिकारी और तिवारी भाजपा में हो सकते हैं शामिल
शुभेन्दु अधिकारी और जितेंद्र तिवारी के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में शनिवार को भाजपा में शामिल होने की संभावना है जिससे राज्य की राजनीति में एक नया मोड़ आना निश्चित है। सूत्रों के मुताबिक अधिकारी का गुरुवार को दिल्ली जाने और भाजपा के केंद्रीय नेताओं के साथ बैठक का कार्यक्रम रद्द हो गया है और अब वह मिदनापुर जिले में शनिवार को शाह की रैली के दौरान भाजपा में शामिल हो सकते हैं। राज्य मंत्रिमंडल से त्यागपत्र देने के पखवाड़े भर बाद अधिकारी ने बुधवार को विधायक पद से भी इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस को एक व्यक्ति का संगठन करार देते हुए कहा कि पार्टी में एक साथ मिलकर काम करना अब मुश्किल हो गया है।
PunjabKesari
ममता ने साधा निशाना
इस बीच तृणमूल कांग्रेस प्रमुख एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नेअधिकारी के इस बगावती कदम पर दो टूक प्रतिक्रिया दी और कहा , ‘‘ इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।'' वहीं पार्टी सांसद सौगत रॉय ने भी तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि अधिकारी का बगावती रूख मुख्यमंत्री पद पाने की मंशा से प्रेरित है और वह इसी पर नजरें गड़ाये हुए हैं। 

अधिकारी की बगावत पर क्या बोले टीएमसी नेता
राय ने कहा , ‘‘ उनकी विचारधारा के बारे में कुछ नहीं कहना है। वह उपमुख्यमंत्री बनना चाहते हैं , मुख्यमंत्री भी बन सकते हैं। मैं नहीं जानता कि भाजपा ने उन्हें कैसी पेशकश की है।'' दूसरी तरफ भाजपा ने अधिकारी के विधायक पद से इस्तीफे का स्वागत किया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, ‘‘ हम उनके फैसले का स्वागत करते हैं। निकट भविष्य में तृणमूल कांग्रेस की और भी शख्सियतें भाजपा में शामिल होंगी।'' 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!