अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद सीमापार से गोलीबारी में 31 नागरिकों, 39 जवानों की मौत

Edited By Monika Jamwal,Updated: 16 Mar, 2021 07:08 PM

after the end of article 370 31 civilians and 39 soldiers were killed in cfv

जम्मू कश्मीर में पांच अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 को समाप्त किये जाने के बाद से सीमापार गोलीबारी और संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं में 31 आम नागरिक मारे गए और 39 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए।

नयी दिल्ली : जम्मू कश्मीर में पांच अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 को समाप्त किये जाने के बाद से सीमापार गोलीबारी और संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं में 31 आम नागरिक मारे गए और 39 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए। सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में यह जानकारी दी। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन तथा सीमापार गोलीबारी की घटनाएं दशकों से घटती रही हैं और ऐसे मामलों में सुरक्षा बल तत्काल एवं प्रभावी जवाबी कार्रवाई करते हैं।

 

उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, "5 अगस्त, 2019 से 28 फरवरी, 2021 तक इस तरह की घटनाओं में 31 आम नागरिक मारे गये और सुरक्षा बलों के 39 कर्मी शहीद हो गये।" रेड्डी ने बताया कि केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए 14,460 बंकरों के निर्माण की मंजूरी दी है और जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती क्षेत्रों में 7,856 बंकरों का निर्माण किया जा चुका है।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!