यूपी के बाद अब इस राज्य में सक्रिय हो सकती हैं प्रियंका गांधी, दिया ये संकेत

Edited By Yaspal,Updated: 06 Nov, 2019 10:20 PM

after up priyanka gandhi can now be active in this state gave this indication

महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों के परिणामों ने कांग्रेस को उत्साहित कर दिया है। दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। खबर है कि मंगलवार को प्रियंका गांधी ने दिल्ली में पार्टी नेताओं के साथ बैठक की और प्रदूषण पर चर्चा की

नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनावों के परिणामों ने कांग्रेस को उत्साहित कर दिया है। दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। खबर है कि मंगलवार को प्रियंका गांधी ने दिल्ली में पार्टी नेताओं के साथ बैठक की और प्रदूषण पर चर्चा की। वैसे तो प्रियंका गांधी के पास यूपी का प्रभार है, लेकिन उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की।

इसमें जिला अध्यक्षों से लेकर पर प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा, प्रभारी पीसी चाको तो थे ही साथ ही राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और कोषाध्यक्ष अहमद पटेल भी मौजूद थे। दिल्ली कांग्रेस के नेताओं से प्रियंका गांधी ने कहा कि वो उनके लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगी। ये साफ संकेत देते हैं कि दिल्ली की राजनीति में आने वाले समय में प्रियंका गांधी की सक्रियता देखी जा सकती है।

बता दें कि इस बैठक में फैसला हुआ कि प्रदूषण को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए दिल्ली कांग्रेस पर्चा बांटेगी। इसके साथ ही ऑटो ड्राइवर और रिक्शा चालकों के लिए मेडिकल कैंप भी लगाने जा रही है। इसके पीछे का उद्देश्य लोगों से भावनात्मक रूप से जुड़ना है।

गौरतलब है कि दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अभी से तैयारी शुरू कर दी है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है। हाल ही सुभाष चोपड़ा को दिल्ली कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया है और साथ ही कीर्ति आजाद को प्रचार अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!