Edited By Pardeep,Updated: 30 Nov, 2024 10:13 PM
गाजियाबाद जिले के निवाड़ी कस्बे में स्थित दिव्य ज्योति ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के छात्रावास में शनिवार को दंत चिकित्सा में मास्टर कर रही 26 वर्षीय छात्रा ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
नेशनल डेस्कः गाजियाबाद जिले के निवाड़ी कस्बे में स्थित दिव्य ज्योति ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के छात्रावास में शनिवार को दंत चिकित्सा में मास्टर कर रही 26 वर्षीय छात्रा ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को गाजियाबाद के निवाड़ी में दिव्य ज्योति ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के छात्रावास के 302 नंबर कमरे में एमडीएस छात्रा रेणुका यादव (26) मृत मिली।
मोदीनगर के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि विस्तृत जांच के लिए उसके फोन कॉल का विवरण सुरक्षित कर लिया गया है। पुलिस को उसके कमरे से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें रेणुका ने लिखा है कि इस कदम के लिए वह ही जिम्मेदार है। नोट में किसी को मौत के लिए जिम्मेदार न ठहराते हुए रेणुका ने लिखा है कि, मम्मी मुझे माफ कर देना .....।”
एसीपी ने बताया, "शुक्रवार को उसने अपने शिक्षकों को बताया था कि वह कक्षाओं में आएगी, लेकिन जब वह नहीं आई तो कुछ विद्यार्थियों को उसे देखने के लिए भेजा गया।" उन्होंने बताया कि दरवाज़े पर की गई दस्तक पर कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर छात्रावास वार्डन को सूचित किया गया, जिन्होंने निवाड़ी पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ कमरे का दरवाजा तोड़ा और पाया कि रेणुका का शव फंदे से लटका हुआ था। एसीपी ने कहा कि पुलिस मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। राय ने बताया कि उसके माता-पिता की ओर से पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है। रेणुका हरियाणा के रेवाड़ी की रहने वाली थी और यहां हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी।