आतंकी मन्नान वानी के पिता बोले- अफजल की फांसी के बाद भटक गया था मेरा बेटा

Edited By Monika Jamwal,Updated: 12 Oct, 2018 07:05 PM

afzal s death sentence is behind manan s militant story said father

उतर कश्मीर में कुपवाडा जिला के लोलाब निवासी मन्नान बशीर वानी गुरुवार को सुरक्षाबलों से हुई एक मुठभेड़ में मार गिराया गया।

श्रीनगर : उतर कश्मीर में कुपवाडा जिला के लोलाब निवासी मन्नान बशीर वानी गुरुवार को सुरक्षाबलों से हुई एक मुठभेड़ में मार गिराया गया। उत्तर प्रदेश स्थित अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से स्कॉलर वानी के अंतिम संस्कार में श्रीनगर से 130 किलोमीटर दूरी पर स्थित   गांव में हजारों लोग जमा थे। वानी की मौत के बाद उसके परिजन गमजदा हैं। वानी के पिता 57 वर्षीय बशीर अहमद वानी ने कहा कि चिडिय़ा चुग गई तो अब क्या पछताए! बेटे की मौत से वह परेशान हैं। पेशे से सरकारी शिक्षक ने भर्राई आवाज में पूछा कि उसने बंदूक क्यों उठाई। हम इस ओर क्यों नहीं देखते। उनका मानना है कि उनके बेटे की यह हालत न होती अगर नेता कश्मीर की समस्या का हल करने में ईमानदार रहे होते।

PunjabKesari

बशीर ने असहाय रूप से पूछा कि हमारे बच्चे ऐसा क्यों कर रहे हैं। क्या हमें केवल कब्रिस्तान भरना है। उनका कहना है कि अफजल गुरु को फांसी होने के बाद इसकी शुरुआत हुई। बशीर ने कहा कि साल 2013 में जब अफजल को फांसी हुई तब मन्नान अलीगढ़ में था, तभी उसका मन बदला।
 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!