कृषि कानून: पंजाब के 30 किसान संगठन आज केंद्र सरकार के साथ करेंगे बातचीत

Edited By Seema Sharma,Updated: 14 Oct, 2020 09:06 AM

agriculture law farmer of punjab will hold talks with central govt today

पंजाब में आंदोलनरत 30 किसान संगठनों ने मंगलवार को नई दिल्ली में कृषि कानूनों को लेकर केंद्र के साथ बुधवार को बातचीत करने का निर्णय लिया। यहां 29 किसान संगठनों के प्रतिनिधियों की एक बैठक में यह फैसला किया गया। बीकेयू (उग्रहान) ने भी नई दिल्ली में...

नेशनल डेस्क: पंजाब में आंदोलनरत 30 किसान संगठनों ने मंगलवार को नई दिल्ली में कृषि कानूनों को लेकर केंद्र के साथ बुधवार को बातचीत करने का निर्णय लिया। यहां 29 किसान संगठनों के प्रतिनिधियों की एक बैठक में यह फैसला किया गया। बीकेयू (उग्रहान) ने भी नई दिल्ली में केंद्र द्वारा बुलाई गई बैठक में हिस्सा लेने का निर्णय लिया। वैसे यह संगठन मंगलवार को यहां की बैठक में नहीं था। बीकेयू (उग्रहान) के महासचिव सुखदेव सिंह कोकरीकलां ने कहा कि हमारे तीन सदस्य दिल्ली में बैठक में हिस्सा लेंगे।

PunjabKesari

भारतीय किसान यूनियन (राजेवाल) के प्रमुख बलबीर सिंह राजेवाल ने यहां मीडिया को बताया कि केंद्र के साथ बातचीत के लिए सात सदस्यीय समिति बनायी गयी है। इस समिति में बलबीर सिंह राजेवाल, दर्शनपाल, जगजीत सिंह डालेवाल, जगमोहन सिंह, कुलवंत सिंह, सुरजीत सिंह और सतमान सिंह साहनी शामिल किये गये हैं। राजेवाल ने कहा कि केंद्रीय कृषि विभाग के सचिव के निमंत्रण के अनुसार केंद्र उनसे बातचीत करना चाहता है। उन्होंने कहा कि हम जा रहे हैं, क्योंकि हम निमंत्रण को ठुकराते रहे तो वे कहेंगे कि हम किसी वार्ता के लिए तैयार नहीं हैं। हम उन्हें कोई बहाना नहीं देना चाहते। हम वहां जाएंगे।

PunjabKesari

सोमवार को किसान मजदूर संघर्ष समिति ने केंद्रीय कृषि विभाग द्वारा 14 अक्तूबर को बुलाई गई बैठक में नहीं जाने का निर्णय लिया था। किसान संगठनों ने पिछले सप्ताह भी 8 अक्तूबर को उनकी चिंताओं के समाधान के लिए बुलाए गए सम्मेलन में हिस्सा लेने के केंद्र के न्यौते को ठुकरा दिया था। इन संगठनों के आंदोलन से राज्य में रेल यातायात बाधित हुआ और ताप विद्युत संयंत्रों की कोयला आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हई।

PunjabKesari

बीकेयू (दकुंडा) के अध्यक्ष बूटा सिंह बुर्जिल ने कहा कि ‘रेल रोको' समेत प्रदेश व्यापी आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि हम 15 अक्तूबर को बैठक में आगे की कार्ययोजना तय करेंगे। पंजाब सरकार ने यह कहते हुए किसानों से ‘रेल रोको' आंदोलन में ढील देने की अपील की थी कि उसे खाद्यान्न, कोयला, उर्वरकों एवं पेट्रोल की तत्काल ढुलाई की जरूरत है और मंडियों से अनाज भी उठाया जाना है। पंजाब में किसान मांग कर रहे हैं कि संसद से हाल ही में पारित किए गए तीनों कानून निरस्त किए जाएं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!